नई दिल्‍ली। मोहनदास कर्मचंद गांधी (महात्मा गांधी) को भारत रत्न देने के लिए भारत सरकार को कोई आदेश या निर्देश जारी करने से सुप्रीम कोर्ट ने इन्कार कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि महात्मा गांधी किसी भारत रत्न से कहीं बड़े हैं। महात्मा गांधी को भारत रत्न देने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महात्मा गांधी भारत रत्न से भी ऊपर हैं। पूरे विश्‍व के लोग महात्‍मा गांधी का बहुत सम्मान करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह उनकी भावनाओं की कद्र करता है, इसलिए वह स्‍वयं इस बारे में सरकार को ज्ञापन दे सकता है।

महात्गांमा धी को भारत रत्‍न देने की मांग को लेकर कई बार पीआईएल दाखिल की जा चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने हर बार यही कह कर इन्खाहें रिज किया कि गांधी को भारत रत्‍न देना उनके योगदान को कम करके आंकना होगा।

error: Content is protected !!