नई दिल्ली। (Supreme Court comment on Corona virus) देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर टिप्पणी की। न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन ने कहा, “हर दिन कोविड-19 की स्थिति बेहतर नहीं हो रही है, बल्कि गंभीर होती जा रही है।” शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी पंजाब के व्यापारी जगजीत सिंह चहल की पैरोल के मामले में सुनवाई के दौरान की।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा किसी को दोबारा जेल कैसे भेज सकते हैं, जब जेलों में कैदी ज्यादा हों। कैदी को वापस जेल भेजने का अभी कोई मतलब नहीं है। अदालत ने आरोपित जगजीत सिंह चहल को पैरोल दी है। अदालत ने यह पैरोल चहल को हाईकोर्ट में उसकी अपील पेडिंग होने तक दी है। जगजीत सिंह चहल ड्रग्स मामले में भी आरोपित है।

error: Content is protected !!