बरेली। कोरोना वायरस आपदा के समय अपना अमूल्य योगदान देने और समाजसेवा के कार्यों को निरंतर करते रहने के लिए मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा को सम्मानित किया गया है। इनरव्हील क्लब नार्थ ने शुक्रवार को उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी कड़ी में डॉक्टर निशी जौहरी को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना कि ने कहा कि सुरेंद्र बीनू सिन्हा के सामाजिक कार्य सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। समाजसेवी और डॉक्टर वास्तव में कोरोना योद्धा हैं। इनरव्हील क्लब नार्थ स्वयं भी समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। इसी कड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। डिजिटल कांटेस्ट भी होंगे।

इस अवसर पर रूबी अग्रवाल, सुमेधा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रीति खंडेलवाल, चित्रा सिसोदिया, चित्रा जौहरी, रितु अग्रवाल, एकता सक्सेना, मीरा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, कल्पना सक्सेना आदि उपस्थित थीं।

error: Content is protected !!