नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। मुंबई और गोवा में ड्रग पैडलर्स के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। मुंबई से गोवा तक फैले एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस दौरान भारी तादाद में ड्रग्स के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने लगभग 4.5 किलोग्राम हेरोइन, 445 ग्राम कोकीन और 1.1 किलो मारिजुआना जब्त किया है, जिसे छह पार्सल के माध्यम से भारत भेजा गया था।
शनिवार को ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई में ड्रग पैडलर अनुज केशवानी की निशादेही पर आधा किलो गांजा बरामद किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गांजे से बनी कई सिगरेट भी मौके से बरामद हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक, अनुज केशवानी की बॉलीवुड में कई बड़े सितारों से जान पहचान थी। एनसीबी अब अनुज की निशानदेही पर ड्रग सिंडिकेट से जुड़े दूसरे लोगों की भी तलाश कर रही है। एनसीबी ने शनिवार को करनजीत उर्फ केजी को भी गिरफ्तार किया है। एनसीबी के अनुसार, करनजीत एक ड्रग सप्लायर है जो कैपरी और लिटिल हाइट्स में ड्रग्स बेचता था। बताया गया है कॉकि करनजीत ही शोविक और सैमुअल मिरांडा को ड्रग्स की सप्लाई करता था।
इस बीच खुलासा हुआ है कि सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी द्वारा की गई पूछताछ के दौरान ऐसी 25 बॉलीवुड हस्तियों (Bollywood Celebrities) का नाम लिया है, जो ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं। ये सभी लोग अब एनसीबी के निशाने पर हैं।
शुक्रवार को विशेष अदालत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जु़ड़े ड्रग्स प्रकरण में गिरफ्तार रिया चक्रवती, उसके भाई शौविक तथा चार अन्य आरोपितों की जमानत अर्जियां खारिज कर दीं। इन सभी को एनडीपीएस एक्ट में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल ये सभी आरोपित न्यायिक हिरासत में हैं। एनसीबी के अनुसार रिया अपने भाई शौविक एवं सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा तथा उसके पूर्व स्टाफ दीपेश सावंत के साथ ड्रग्स सिंडीकेट का हिस्सा थी।
वहीं, रिया ने अपनी जमानत अर्जी में दावा किया है कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है। वह एनसीबी द्वारा तीन दिनों तक पूछताछ के दौरान दर्ज किए कुबूलनामा से भी मुकर गई है। उसने दावा किया है कि एनसीबी अधिकारियों ने उसे खुद के दोषी होने संबंधी बयान देने के लिए मजबूर किया था। दूसरी ओर, एनसीबी ने जमानत अर्जियों का विरोध करते हुए दलील दी थी कि रिया इस बात से वाकिफ होते हुए भी कि राजपूत ड्रग्स लेते थे, वह ड्रग खरीदती रही। एनसीबी का यह भी कहना था कि भले की बरामद ड्रग्स की मात्रा कम थी, लेकिन यह 1,85,200 रपये मूल्य की व्यावसायिक मात्रा थी। एनसीबी ने जमानत अर्जियों पर जवाबी हलफनामे में कहा कि रिया और शौविक चक्रवर्ती ने सुशांत राजपूत के लिए उनके कहने पर ड्रग्स के इंतजाम किए और उसके पैसे चुकाए।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…