नई दिल्ली। चारित्रिक पतन के इस दौर में जब बड़े नेता-अधिकारी से लेकर पुलिस का एक अदना सिपाही तक कार्यकाल खत्म होने पर आसानी से सराकारी आवास खाली नही करता, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बड़ी लकीर खींच दी है। उन्होंने 8, सफदरजंग लेन स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। लंबे समय तक भाजपा का सबसे प्रमुख महिला चेहरा रहीं स्वराज हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव नहीं लड़ी थीं जिसमें भाजपा ने 303 सीटें जीती हैं।

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर स्वयं इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा है, “मैंने अपना सरकारी आवास 8, सफदरजंग लेन, नई दिल्ली खाली कर दिया है। कृपया ध्यान दें कि पहले के पते और फोन नंबर पर अब मुझसे संपर्क नहीं हो सकेगा।”

स्वराज ने पिछले साल नवंबर में घोषणा की थी कि वह 2019 का आम चुनाव नहीं लड़ेंगी। नियमानुसार, पूर्व सांसदों को पिछली लोकसभा के भंग होने के एक महीने के भीतर अपने संबंधित आवास खाली करने होते हैं।

स्वराज अपने पीछे विदेश मंत्री तक सुगम पहुंच की विरासत छोड़ गईं हैं जो विदेश में फंसे भारतीयों की ट्विटर के जरिये शिकायत मिलने पर भी मदद करती थीं। उनकी तरह ही नए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कई ट्विटर यूजर्स के सवालों और शिकायतों का जवाब दिया है। जयशंकर ने अपने पहले आधिकारिक ट्वीट में कहा था कि उन्हें स्वराज के “नक्शे कदम पर चलकर गर्व होगा।” 

error: Content is protected !!