शाहजहांपुरः पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी और उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी की टीम स्वामी सुबह उन्हें पहले ट्रामा सेंटर ले गई थी। ट्रामा सेंटर में चेकअप कराने के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया।  एक छात्रा द्वारा की गई यौन शोषण की शिकायत के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है। पीड़ित छात्रा का सोमवार को 164 के तहत अदालत में कलमबंद बयान दर्ज करवाया गया था। उसके बाद से ही पीड़िता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रही थी।

इससे पहले, गुरुवार देर रात स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई। इस पर उनको बाहर ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई। इसकी जानकारी मिलते ही एसआईटी टीम आश्रम पहुंच गई और कागजात मांगे। कागजात नहीं दिखा पाने पर एसआईटी ने उन्हें बाहर जाने से रोक दिया।

error: Content is protected !!