वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम एक बार फिर सुपर ओवर में “चोकर” साबित हुई। वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला जा रहा 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला टाई रहने के बाद मैच का फैसला सुपर ओवर में होना तय हो गया। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने जसप्रती बुमराह को ओवर में 13 रन ठोक दिए। इसके जवाब में टीम इंडिया की जोड़ी ने टिम साउदी की 5 गेंदों पर ही 16 रन उड़ाकर लगातार दूसरा सुपर ओवर मुकाबला जीत लिया। भारत की ओर से केएल राहुल ने 3 गेंदों पर 10 और विराट कोहली ने 2 गेंदों पर 6 रन बनाए जबकि न्यूजीलैंड के लिए टिम साइफर्ट ने 4 गेंदों पर 8 और कोलिन मुनरो ने 2 गेंदों पर 5 रन बनाए।
केएल राहुल के लिए यह T20I बेहद यादगार बन गया। इस मैच में राहुल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 रन की पारी खेली और टी 20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 4000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। वहीं ये मैच सुवर ओवर तक पहुंच गया जिसमें केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए उतरे और टिम साउथी की पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर टीम की जीत को आसान बना दिया और उसके बाद विराट ने टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टिम साउदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में भारतीय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष पांडे के नाबाद अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए।
इस मुकाबले में “हिटमैन” रोहित शर्मा को
आराम दिया गया। उनकी जगह संजू सैमसन केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने आए। संजू दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली पारी के 5वें ओवर में 9 गेंदों में 11
रन बनाकर हैमिश
बेनेट की गेंद पर सैंटनर के हाथों कैच आउट हुए। भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में
लगा जो 7
गेंदों में 1 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर सेफर्ट के
हाथों कैच आउट हुए। केएल राहुल 26 गेंदों में 39
रन बनाकर ईश
सोढ़ी की गेंद पर सैंटनर के हाथों कैच आउट हुए। शिवम दुबे बड़ा शॉट लगाने की कोशिश
में बाउंड्री पर कैच दे बैठे। उन्होंने 9 गेंद पर 12
रन बना
ए।
मेहमान टीम को सातवां झटका शार्दुल ठाकुर के रूप में लगा जो 15 गेंदों में 20 रन बनाकर बेनेट की गेंद पर साउदी के हाथों कैच आउट हुए। भारत को 8वां झटका चहल के तौर पर लगा जो 1 रन बनाकर साउदी की गेंद पर सेफर्ट के हाथों कैच आउट हुए। मनीष पांडे 36 गेंदों में 50 और नवदीप सैनी 9 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद लौटे।
166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम को पहला झटका पांचवें ओवर में लगा जब बुमराह की गेंद पर मार्टिन गप्टिल 8 गेंदों में 4 रन बनाकर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए। बाएं हाथ के ओपनर कोलिन मुनरो ने 38 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। हालांकि, 84 रन के निजी स्कोर पर वे विराट कोहली के जबरदस्त थ्रो के चलते रन आउट हो गए। कीवी टीम को तीसरा झटका टॉम ब्रूस के रूप में लगा जो बिना खाता खोले युजवेंद्र चहल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रोस टेलर 24 रन बनाकर शार्दुल का शिकार बने। टेलर का कैच श्रेयस ने पकड़ा। साइफर्ट ने 32 गेंदों में फिफ्टी ठोकी। हालांकि, साइफर्ट 57 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के थ्रो पर रन आउट हो गए। आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर डिरेल मिचेल 4 रन बनाकर शार्दुल की गेंद पर शिवम दुबे के हाथों कैच आउट हुए।
पहली बॉल: न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में छह गेंदों पर सात रन की जरूरत थी। आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर रॉस टेलर ने शॉट खेला और आउट हो गए।
दूसरी बॉल: दूसरी गेंद पर नए बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने शानदार चौका लगाते हुए न्यूजीलैंड को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया।
तीसरी बॉल: इस गेंद पर शार्दुल ठाकुरे ने डेरिल को छकाया लेकिन दूसरे छोर पर खड़े सीफर्ट रन के लिए दौड़े और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों रनआउट हो गए।
चौथी बॉल: तीन गेंद के बाद न्यूजीलैँड को तीन गेंदों पर तीन रनों की जरूरत थी। यहां पर नए बल्लेबाज मिशेल सेंटनर ने सिंगल लिया।
पांचवी बॉल:ओवर की पांचवी गेंद पर डेरिल मिशेल ने शॉट खेला और शिवम दूबे को कैच थमाया। अब न्यूजीलैंड को एक गेंद पर दो रनों की जरूरत थी।
छठी बॉल: आखिरी गेंद शार्दुल ठाकुर ने वाइड की तरफ डाली लेकिन सेंटनर ने इसमें बल्ला लगाया और सिंगल ले लिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड और भारत के बीच लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में पहुचं गया।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…