इसलिए होता है स्मार्टफोन हीट –
इस समस्या के कई कारण होते हैं। फोन में खराब प्रोसेसर का लगा होना या एक साथ कई एप्स का इस्तेमाल करना फोन में ओवरहीटिंग के कारण हो सकते हैं। यही नहीं, अगर यूजर ने अपना फोन ज्यादा समय तक धूप में रख दिया है तो भी यह समस्या आ सकती है। इसके अलावा खराब या डुप्लीटकेट चार्जर से फोन चार्ज करने पर भी फोन गर्म हो सकता है।
ऐसे बचें ओवरहिटिंग से –
– फोन में इंटरनेट डाटा हमेशा ऑन रहने के चलते फोन की लोकेशन, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे कई फीचर्स ऑन रहते हैं। जबकि इन फीचर्स का ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं होता है। इन्हें हमेशा ऑन रखने से फोन की बैटरी पर असर पड़ता है और बैटरी गर्म हो जाती है।
– फोन में एक साथ कई एप्स को इस्तेमाल करना भी फोन में ओवरहीटिंग की वजह होता है। जिन एप्स की जरुरत न हो उन्हें बंद कर दें। साथ ही फोन की रैम को समय-समय पर क्लीन करते रहें।
– अगर एप्स में कोई अपडेट आए तो उसे समय-समय पर अपडेट करते रहें। इससे एप्स में बग नहीं आते हैं। साथ ही फोन के सॉफ्टवेयर को भी अपडेट रखें।
– कभी भी फोन को डुप्लीकेट चार्जर से चार्ज न करें। साथ ही फोन को फुल चार्ज भी न करें।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…