नई दिल्ली। टाटा मोटर्स नए साल 2021 के आगाज का जश्न अपनी दमदार कार Tata Altroz iTurbo को 13 जनवरी को लॉन्च कर मनाएगी। नई अल्ट्रॉज में 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया गया। साथ ही नई अल्ट्रॉज मौजूदा मॉडल के मुकाबले 28 प्रतिशत तक ज्यादा पावरफुल होगी। नए मॉडल में 24 प्रतिशथ टॉर्क भी ज्यादा होगा। यह कार नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ आने वाली है।
नई अल्ट्रॉज में का नया इंजन 110PS पावर और 5,500rpm और 140Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। कार 13 सेकेंड में 0 से 100kmpl तक स्पीड पकड़ सकती है। यह कार शुरू में 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगी।
2 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध
टाटा अल्ट्रॉज 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल, इन 2 इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है। टाटा मोटर्स ने अगस्त 2020 में अल्ट्रॉज डीजल के बेस वेरियंट को छोड़कर Altroz लाइन-अप के प्राइसेज 16,000 रुपये तक बढ़ा दिए थे। अल्ट्रॉज का डीजल वेरियंट 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन से पावर्ड है। यह इंजन 4,000rpm पर 89bhp का पावर और 1,250-3,000rpm के बीच 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।