Breaking News

जख्मी शेर की तरह लड़ी टीम टीम इंडिया, सिडनी टेस्ट ड्रा

सिडनी। टीम इंडिया विवादों से गिरे सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने से चूक गई। मैच के 5वें दिन किसी ने सोचा नहीं था कि 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया इस तरह का जज्बा दिखाएगी और जख्मी शेरों की तरह लड़ेगी। यह मैच तो ड्रॉ हो गया लेकिन सीरीज अब भी 1-1 से बराबरी पर है। गौरतलब है कि इस मैच के दौरान ऋषभ पंत समेत भारत के कई खिलाड़ी घायल हो गए थे।

ऑस्ट्रेलिया के 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा (52) ने बेहतरीन शुरुआत दी और इसके बाद ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने भारत की जीत की उम्मीदें जगा दीं। पंत ने 118 गेंदों पर 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 97 रन बनाए। उनके अलावा पुजारा ने 205 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 77 रन बनाए। पंत और पुजारा  ने इस पारी में चौथे विकेट के लिए 148 रन जोड़े। यह भारत के लिए चौथे विकेट के लिए चौथी पारी में सबसे बड़ी साझेदारी है। ऋषभ पंत महज तीन रन से अपने तीसरे टेस्ट शतक से चूक गए जबकि पुजारा 77 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने मिलकर मैच ड्रॉ करा दिया। भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 334 रन बनाकर मैच ड्रॉ कर लिया।

अश्विन ने 128 गेंदों पर 39 और विहारी ने 161 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए और दोनों नाबाद लौटे। अश्विन और विहारी ने छठे विकेट के लिए नाबाद 62 रन जोड़े।

अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज कर लेती तो वह अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में सबसे बड़े 407 रनों के लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड बना लेती।

इससे पहले 12 अप्रैल 1976 को चौथी पारी में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज हुआ था, जो 27 साल तक बरकरार रहा। भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में 403 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 406/4 रन बनाकर इतिहास रच दिया था। 

चौथी पारी में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत

1. वेस्टइंडीज विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 418/7 रन, टारगेट 418, सेंट जोन्स 2003

2. साउथ अफ्रीका विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 414/4 रन, टारगेट 414, पर्थ 2008

3. भारत विरुद्ध वेस्टइंडीज, 406/4 रन, टारगेट 403, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1976

सिडनी में भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो वह अच्छा नहीं रहा है। भारत अब तक खेले गए 13 टेस्ट मैचों में से सिर्फ 1 ही मुकाबला जीत पाया है जबकि 5 टेस्ट मैचों में कंगारुओं ने टीम इंडिया को मात दी है। इसके अलावा 7 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। 

आखिरी बार भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में यहां 3-7 जनवरी 2019 में टेस्ट मैच ड्रॉ कराया था। टेस्ट सीरीज अभी भी 1-1 से बराबर है। ऐसे में भारत अगर ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट जीत लेता है, तो वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दूसरी बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमा लेगा। आखिरी बार 2018-19 के दौरे पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी।

सिडनी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 12-18 दिसंबर 1947 – सिडनी – मैच ड्रॉ

2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 26-31 जनवरी 1968 – सिडनी – ऑस्ट्रेलिया 144 रनों से जीता

3. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 7-12 जनवरी 1978 – सिडनी – भारत पारी और 2 रन से जीता

4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2-4 जनवरी 1981 – सिडनी – ऑस्ट्रेलिया पारी और 4 रन से जीता

5. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2-6 जनवरी 1986 – सिडनी – मैच ड्रॉ

6. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2-6 जनवरी 1992 – सिडनी – मैच ड्रॉ

7. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2-4 जनवरी 2000 – सिडनी – ऑस्ट्रेलिया पारी और 141 रनों से जीता

8. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2-6 जनवरी 2004 – सिडनी – मैच ड्रॉ

9. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2-6 जनवरी 2008 – सिडनी – ऑस्ट्रेलिया 122 रनों से जीता

10. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 3-6 जनवरी 2012 – सिडनी – ऑस्ट्रेलिया पारी और 68 रनों से जीता

11. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 6-10 जनवरी 2015 – सिडनी – मैच ड्रॉ

12. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 3-7 जनवरी 2019 – सिडनी – मैच ड्रॉ

13. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 7-11 जनवरी 2021 – सिडनी – मैच

gajendra tripathi

Recent Posts

गीत-संगीत संध्या में गायकों ने बिखेरे रंग, सम्मानित हुए सुरेन्द्र बीनू सिन्हा

Bareillylive : मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय…

2 hours ago

सुरेश शर्माजी ने रोहिलखंड विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर किया था आंदोलन: साकेत

Bareillylive : प्रेम सुरेश फाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा सुरेश शर्मा जयंती समारोह का…

2 hours ago

बी.सी.सी.आई. घरेलू क्रिकेट कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच का उद्घाटन समारोह कल

Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…

3 hours ago

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago