नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप का फाइनल अभी काफी दूर है पर टीम इंडिया और उसके प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आयी है। विश्व कप में अजेय चल रही भारती टीम अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गई है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो (Cricinfo) के अनुसार टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पछाड़कर नंबर वन पोजिशन पर कब्जा जमा लिया है।

विश्व कप शुरू होने के दौरान भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर थी जबकि पहले स्थान पर इंग्लैंड था। लेकिन, 15 दिन के अंदर हालात बदल गए। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय है जबकि इंग्लैंड तीन मैच हार चुका है। भारत की “विराट सेना” ने अब तक खेले गए पांच मैचों में से चार जीते हैं जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं इंग्लैंड ने सात मैचों में से चार में जीत दर्ज की पर उसे तीन मैचों में हार का सामना करना पड़े।  

ताजा सूची के अनुसार टीम इंडिया की रेटिंग 123 है जबकि इंग्लैंड की 122 है। न्यूजीलैंड 116 अंकों के साथ तीसरे जबकि आस्ट्रेलिया 112 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। विश्व कप में नाकआउट दौरे से बाहर हो चुका दक्षिण अफ्रीका 109 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

भारत को इस विश्व कप में नाकआउट दौर से पहले अभी कुल चार मैच खेलने हैं। ऐसे में जाहिर है कि वह अब ज्यादा आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी।

error: Content is protected !!