Breaking News

“जिन्होंने मेरी मौत की दुआ मांगी, उनका भी धन्यवाद”, जानिये गृह मंत्री अमित शाह ने क्यों कही यह बात

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सक्रिय अफवाह तंत्र किसी का सगा नहीं है। इसे सिर्फ और सिर्फ सनसनी फैलाने से मतलब है, फिर चाहे इसके कैसे भी नजीजे हों। इस अफवाह फैलाऊ गिरोह ने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे से लेकर नरेंद्र मोदी तक किसी को नहीं छोड़ा। ताजा मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का है जिन्हें इन अफवाहबाजों ने गंभीर रूप से बीमार घोषित कर दिया। सोशल मीडिया यह कथित खबर तेजी से वायरल हुई। कोई शाह के स्वस्थ होने की कामना करने लगा तो कुछ लोग ऐसे भी थे जो उनके दिवंगत होने की कामना करने लगे। आखिरकार अमित शाह को स्वयं आगे आकर अपने पूरी तरह स्वस्थ्य होने की जानकारी देनी पड़ी।

अमित शाह ने सोशल मीडिया में अपने खराब स्वास्थ्य को लेकर जारी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए शनिवार को कहा कि वह पूर्ण स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा, “मुझे कोई बीमारी नहीं है। मैं सुबह से लेकर देर रात कर अपने काम में व्यस्त रहता हूं।” उन्होंने यह भी कहा, मेरी मौत की दुआ मांगने वाले लोगों का भी धन्यवाद है।”

अमित शाह ने कहा, “पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई हैं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है। देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश के गृह मंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इन सब पर ध्यान नहीं दिया।” शाह ने आगे कहा, “जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि ये सभी लोग अपने काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की। लेकिन, मेरे पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की। उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता।”

गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा, “हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती है. इसलिए मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वे यह व्यर्थ की बातें छोड़कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे। मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मेरे हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने ये अफवाहें फैलाई हैं, उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है। आपका भी धन्यवाद।”

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

16 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago