नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सक्रिय अफवाह तंत्र किसी का सगा नहीं है। इसे सिर्फ और सिर्फ सनसनी फैलाने से मतलब है, फिर चाहे इसके कैसे भी नजीजे हों। इस अफवाह फैलाऊ गिरोह ने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे से लेकर नरेंद्र मोदी तक किसी को नहीं छोड़ा। ताजा मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का है जिन्हें इन अफवाहबाजों ने गंभीर रूप से बीमार घोषित कर दिया। सोशल मीडिया यह कथित खबर तेजी से वायरल हुई। कोई शाह के स्वस्थ होने की कामना करने लगा तो कुछ लोग ऐसे भी थे जो उनके दिवंगत होने की कामना करने लगे। आखिरकार अमित शाह को स्वयं आगे आकर अपने पूरी तरह स्वस्थ्य होने की जानकारी देनी पड़ी।

अमित शाह ने सोशल मीडिया में अपने खराब स्वास्थ्य को लेकर जारी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए शनिवार को कहा कि वह पूर्ण स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा, “मुझे कोई बीमारी नहीं है। मैं सुबह से लेकर देर रात कर अपने काम में व्यस्त रहता हूं।” उन्होंने यह भी कहा, मेरी मौत की दुआ मांगने वाले लोगों का भी धन्यवाद है।”

अमित शाह ने कहा, “पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई हैं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है। देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश के गृह मंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इन सब पर ध्यान नहीं दिया।” शाह ने आगे कहा, “जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि ये सभी लोग अपने काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की। लेकिन, मेरे पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की। उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता।”

गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा, “हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती है. इसलिए मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वे यह व्यर्थ की बातें छोड़कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे। मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मेरे हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने ये अफवाहें फैलाई हैं, उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है। आपका भी धन्यवाद।”

error: Content is protected !!