Breaking News

15 जून की वह सर्द रात : धोखेबाज चीनी सेना से हमारे जवानों ने इस तरह लिया बदला

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सोमवार, 15 जून 2020 की उस हाड़ कंपा देने वाली सर्द रात में जो कुछ हुआ, वह भारतीय सेना के शौर्य के इतिहास में सदा के लिए दर्ज हो गया है। चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से किए गए आक्रमण ने भारतीय जवानों को एकबारगी भले ही भौंचक कर दिया हो पर उनका पलटवार इतना घातक था कि धोखेबाज चीनी सेना में हाहाकार मच गया। अपने कमांडर पर हुए हमले से नाराज बिहार रीजेमेंट के जवानों ने ऐसा हमला किया कि दर्जनों चीनी सैनिकों की गर्दन झूल गई तो तमाम दुश्मनों की रीढ़ की हड्डी दोहरी हो गई। बंदूक-राइफलों के बगैर हुई इस लड़ाई में भारत के 20 जवान शहीद हो गए।

चीन ने अभी अपने मारे गए और घायल सैनिकों की संख्या का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है पर अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के अनुसार चीन के कम से कम 43 सैनिक मारे गए और दर्जनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाले चीनी सैनिकों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है क्योंकि चीन की तानाशाह सरकार खबरों के सेंसर कर देती है। बताया जा रहा है कि एक ही रात में तीन बार हुआ यह संघर्ष कुल मिलाकर 4 घंटे चला।

भारत के जांबाजों चीनी सेना को ऐसे जख्म दिए हैं जिसे वह कभी नहीं भूल पाएगी। सूत्रों के मुताबिक गलवान घाटी में हुई इस झड़प में भारतीय सेना ने चीन के एक कर्नल को जिंदा पकड़ लिया था। यहीं नहीं भारत के जवानों ने चीन की चौकियों को तहस-नहस कर दिया और LAC पर चीनी सेना द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण कार्यों को रोक दिया।

दरअसल, गलवान नदी के किनारे बना चीन का एक निगरानी पोस्ट भारत की सीमा में था। चीन के साथ बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि हो गई थी। इसे हटाने को लेकर चीन की सेना के साथ समझौता भी हो गया था। बातचीत के कुछ दिन बाद चीन ने इस पोस्ट को हटा दिया था। उसी दिन 16 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी. संतोष बाबू ने अपने समकक्ष चीनी अधिकारी से इस बारे में बात भी की थी। फिर पता चला कि चीनी सेना ने वादाखिलाफी करते हुए पोस्ट फिर बना ली है। इस पर भारत की टीम उस विवादित पोस्ट तक पहुंची तो चीन के ये नए सैनिक अलग अंदाज में दिखे। जब कर्नल बाबू ने बातचीत शुरू की और पूछा कि उन्होंने फिर से उस पोस्ट को क्यों बना लिया है तो चीनी सेना का एक जवान सामने आया और उसने कर्नल बाबू को पीछे धक्का दे दिया। इस चीनी सैनिक ने अपमानजनक शब्दों का भी प्रयोग किया।

भारतीय सेना की गौरवशाली परंपरा में कमांडिंग अफसर पिता के समान माना जाता है। जाहिर है कि इसका बदला लेने के लिए भारतीय सैनिकों ने जवाबी हमला कर दिया। यह संघर्ष कुल मिलाकर अलग-अलग चरणों में हुआ। इसी दौरान भारतीय  सेना का  घातक दस्ता  भी पहुंच गया। इसके बाद तो एक-एक कर चीनी सैनिक जमीन पर गिरते गए। घायल चीनी सैनिको  दर्द  की वजह से चीख-चिल्ला रहे  थे। कई तो दहाड़  मारकर रो रहे थे।

16 चीनी सैनिकों के शव  मौके पर ही सौंपे

इस खूनी संघर्ष बाद के बाद चीनी सेना को उसके 16 सैनिकों के शव सौंपे गए जिनमें 5 अधिकारी भी शामिल थे। इस तरह से 16 चीनी सैनिक युद्ध क्षेत्र में ही मरे थे। यह आकलन किया जा रहा है कि जिस तरह लड़ाई के दूसरे दिन भारत के 17 जख्मी जवानों ने अपनी जान गंवाई थी, उसी तरह चीन के भी कई जख्मी जवानों की बाद में मौत हो गई होगी। हालांकि इसके बारे में चीन की ओर से न कोई पुष्टि हुई है और न ही होने की संभावना है। चीन के सरकारी  अखबार  ग्लोबल टाइम्स ने अपनी एक पोस्ट में कुछ चीनी सैनिकों के मरने की बात कही थी पर कुछ ही देर बाद इस पोस्ट को डिलिट कर दिया।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago