नई दिल्ली। विश्व कप 2019 में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो जाने के बाद से विराट कोहली निशाने पर हैं। रोहित शर्मा के साथ उनके कथित मतभेद के किस्से सुर्खियों में हैं तो उनके व्यवहार को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। अब विश्व क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ओपनरों में शुमार सुनील गावस्कर ने विराट के कप्तान बने रहने पर सवाल उठाया है।

सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद से सवाल किया है, “विश्व कप हारने के बाद चयन समिति कमेटी ने विराट कोहली को टीम इंडिया का कप्तान क्यों नियुक्त किया है?” गौरतलब है कि विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे के तीनों फॉर्मेट के लिए कप्तान बनाए गए हैं जबकि विश्व कप के दौरान उनको इस दौरे से आराम देने की खबर थी।

एक अंग्रजी अखबार में प्रकाशित अपने कॉलम में गावस्कर ने लिखा है, “जब टीम इंडिया के चयनकर्ता वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का चयन करने के लिए बैठे तो क्या इस बैठक में कप्तानी के चयन पर चर्चा नहीं होनी चाहिए थी। जहां तक हमारी जानकारी है तो विराट कोहली विश्व कप तक टीम के कप्तान रहने थे। इसके बाद चयनकर्ताओं को विराट कोहली के कप्तानी पद पर दोबरा बने रहने के लिए कम से कम 5 मिनट की एक बैठक करनी चाहिए थी।“

सुनील गावस्कर इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने चयन समित पर जमकर  निशाना साधा, “भारतीय चयन समिति अपने आखिरी दिनों की तरह काम कर रही है।  कप्तान की पुन: नियुक्ति के बाद वह टीम के लिए खिलाड़ियों के चयन पर अपने विचारों के लिए बैठक में आमंत्रित किया जाता है लेकिन चयनकर्ताओं ने इस प्रक्रिया को दरकिनार किया और यह संदेश गया कि केदार जाधव, दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिस वजह से हम हार गए।”

error: Content is protected !!