वाशिंगटन । एक मृत अंगदाता से प्राप्त गर्भाशय के प्रात्यारोपण के बाद ब्राजील की एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया है। दुनिया में अपनी तरह का यह पहला मामला है। ‘लांसेट’ पत्रिका में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, मृतक अंगदाता से गर्भाशय का प्रतिरोपण संभव है और गर्भाशय की समस्या की वजह से बच्चे को जन्म देने में अक्षम महिलाओं के लिए यह नयी उम्मीद की तरह है। फिलहाल महिलाओं के लिए गर्भाशय अंगदान केवल परिवार में ही हो सकता है।
इस शोध कार्य का नेतृत्व किया ब्रजील के साओ पाउलो विश्वविद्यालय के डानी एजेनबर्ग ने। उन्होंने बताया, ‘‘मृत अंगदाता के अंग के इस्तेमाल से इसमें बड़ी मदद मिल सकती है। हमारे नतीजे गर्भाशय की दिक्कत से जूझ रही महिलाओं के लिए नया विकल्प मुहैया कराते हैं।’’ जिस महिला में गर्भाशय का प्रतिरोपण किया गया, वह गर्भाशय संबंधी दिक्कतों का सामना कर रही थी।