Breaking News

लोकतंत्र की खूबसूरतीः चुनावी तल्खी दरकिनार कर नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगी ममता बनर्जी

नई दिल्ली। यह हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती और उसके साथ ही संविधान के प्रति आस्था ही है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनावी कड़वाहट भुलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है। 30 मई को होने वाले समारोह को लेकर ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने अन्य मुख्यमंत्रियों से भी कहा है क्योंकि यह एक संवैधानिक कार्यक्रम है। समारोह में उपस्थित होने की कोशिश करूंगी। हां मैं जाऊंगी।“ गौरतलब है कि इस शपथ समारोह में बिमस्टेक में शामिल देशों के नेता भी शामिल होने वाले हैं। 

आपको याद होगा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम दौरान बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी। दोनों दलों के नेताओं ने कई विवादास्पद बयान दिए और एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि ममता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी। अब ममता की घोषणा ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। इस संबंध में उनका कहना है कि वह एक राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। 

समारोह में बिम्सटेक समूह के नेता आमंत्रित

गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी बिम्सटेक (बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है। बिम्सटेक में भारत के अलावा बंगलादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी ने जब 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तो उनके शपथ ग्रहण समारोह में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था जिनमें पाकिस्तान भी शामिल था। पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उस समय मोदी के शपथ र्ग्रहण समारोह में शिरकत की थी। विदेश मंत्रालय के अनुसार, बिम्सटेक देश के नेताओं को आमंत्रण सरकार की “पड़ोसी प्रथम” नीति के तहत दिया गया है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ‌) के वर्तमान अध्यक्ष एवं किर्गिस्तान के राष्ट्रपति तथा मारीशस के प्रधानमंत्री को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। मारीशस के प्रधानमंत्री इस वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस पर मुख्य अतिथि थे।

रजनीकांत और कमल हासन भी आमंत्रित

शपथ समारोह में तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं रजनीकांत और कमल हासन को भी आमंत्रित किया गया है। कमल हासन के दल मक्कल नीधि मय्यम पार्टी ने पहली बार लोकसभा चुनाव में हिस्सा लिया था। रजनीकांत ने दिसंबर 2017 में राजनीति में आने के बारे में की गई घोषणा को अभी तक औपचारिक रूप नहीं दिया है। दोनों ही अभिनेताओं से जुड़े करीबी सूत्रों ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण मिलने की पुष्ट की लेकिन अभिनेताओं के समारोह में हिस्सा लेने के बारे में जानकारी नहीं दी।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

10 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

12 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago