Breaking News

लोकतंत्र की खूबसूरतीः चुनावी तल्खी दरकिनार कर नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगी ममता बनर्जी

नई दिल्ली। यह हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती और उसके साथ ही संविधान के प्रति आस्था ही है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनावी कड़वाहट भुलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है। 30 मई को होने वाले समारोह को लेकर ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने अन्य मुख्यमंत्रियों से भी कहा है क्योंकि यह एक संवैधानिक कार्यक्रम है। समारोह में उपस्थित होने की कोशिश करूंगी। हां मैं जाऊंगी।“ गौरतलब है कि इस शपथ समारोह में बिमस्टेक में शामिल देशों के नेता भी शामिल होने वाले हैं। 

आपको याद होगा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम दौरान बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी। दोनों दलों के नेताओं ने कई विवादास्पद बयान दिए और एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि ममता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी। अब ममता की घोषणा ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। इस संबंध में उनका कहना है कि वह एक राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। 

समारोह में बिम्सटेक समूह के नेता आमंत्रित

गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी बिम्सटेक (बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है। बिम्सटेक में भारत के अलावा बंगलादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी ने जब 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तो उनके शपथ ग्रहण समारोह में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था जिनमें पाकिस्तान भी शामिल था। पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उस समय मोदी के शपथ र्ग्रहण समारोह में शिरकत की थी। विदेश मंत्रालय के अनुसार, बिम्सटेक देश के नेताओं को आमंत्रण सरकार की “पड़ोसी प्रथम” नीति के तहत दिया गया है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ‌) के वर्तमान अध्यक्ष एवं किर्गिस्तान के राष्ट्रपति तथा मारीशस के प्रधानमंत्री को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। मारीशस के प्रधानमंत्री इस वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस पर मुख्य अतिथि थे।

रजनीकांत और कमल हासन भी आमंत्रित

शपथ समारोह में तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं रजनीकांत और कमल हासन को भी आमंत्रित किया गया है। कमल हासन के दल मक्कल नीधि मय्यम पार्टी ने पहली बार लोकसभा चुनाव में हिस्सा लिया था। रजनीकांत ने दिसंबर 2017 में राजनीति में आने के बारे में की गई घोषणा को अभी तक औपचारिक रूप नहीं दिया है। दोनों ही अभिनेताओं से जुड़े करीबी सूत्रों ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण मिलने की पुष्ट की लेकिन अभिनेताओं के समारोह में हिस्सा लेने के बारे में जानकारी नहीं दी।

gajendra tripathi

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago