ई दिल्‍लीभारतीय वायुसेना का युद्धक विमान जगुआर गुरुवार को अंबाला में दुर्घटनाग्रस्‍त होने से बाल-बाल बच गया। अभ्यास उड़ान के दौरान उसके एक इंजन से चिडि़या टकरा गई जिससे वह ठप हो गया। बड़े हादसे से बचने के लिए पायलट ने विमान के फ्यूल टैंकों और छोटी अभ्यास उड़ानों में इस्तेमाल होने वाले कुछ बमों को गिरा दिया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, फ्यूल टैंक और छोटे बम नीचे गिराने के बाद पायलट ने विमान को सकुशल अंबाला एयर बेस पर उतार दिया। हालांकि विमान से गिराया गया सभी सामान रिहायशी इलाके में गिरा। इससे अंबाला एयरफोर्स स्‍टेशन के आसपास के इलाके में आग लग गई। आग और काले धुएं के गुबार के चलते हड़कंप मच गया। पुलिस और वायुसेना के वरिष्ठ आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। दमकल वाहनों और एम्‍बुलेंस ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया। विमान से नीचे गिराये गए स्मॉल प्रैक्टिस बमों को भी बरामद कर लिया गया है। हादसे की जांच शुरू हो गई है।

error: Content is protected !!