Breaking News

भाजपा ने कहा, जनता की राय में राहुल गांधी एक नंबर के झूठे

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में राफेल सौदा मामले में फैसले को लेकर की गई टिप्पणी पर खेद जताने के बाद  भाजपा ने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। भाजपा ने राहुल से माफी मांगने की मांग की और कहा कि जनता की राय में वह एक नंबर के झूठे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बीती 15 अप्रैल को स्पष्ट रूप से साफ किया था कि राफेल पर उसके फैसले में किसी भी मौके पर यह अवमानना कारक टिप्पणी नहीं की गई थी कि चौकीदार नरेंद्र मोदी चोर हैं जैसा कि राहुल गांधी की ओर से बताया जा रहा है।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के सिर शर्म से झुक गए

भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “माननीय सुप्रीम कोर्ट में आज हलफनामा देकर राहुल गांधी ने यह स्वीकार कर लिया कि उन्होंने राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर लगाए गए अपने आरोप में झूठ बोला है। राहुल गांधी की ओर से राफेल सौदे को लेकर झूठ गढ़ने और विवाद पैदा करने का प्रयास था। उन्हें देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। जनता की राय में, राहुल गांधी एक नंबर के झूठे हैं।“ जनता की राय में राहुल गांधी के दोषी होने का जिक्र करते हुए नरसिम्हा राव ने कहा कि सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के सिर शर्म से झुक गए कि उनके नेता राफेल विमान सौदे में खुला झूठ बोल रहे हैं।

भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने दायर की थी याचिका

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के 15 अप्रैल के आदेश को लेकर कथित तौर पर राहुल गांधी की ओर से की गई अवमाननाकारक टिप्पणी के खिलाफ भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की ओर से याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया था कि था कि राहुल गांधी ने अपनी व्यक्तिगत टिप्पणियों को सुप्रीम कोर्ट के मुंह में डाला है और इस तरह उन्होंने गलत धारणा पैदा करने का प्रयास किया। मीनाक्षी लेखी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने पीठ से कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित रूप से टिप्पणी की, ”अब सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया कि चौकीदार चोर है।”

मीनाक्षी लेखी की याचिका के जवाब में दायर हलफनामे में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के जोश में वह टिप्पणी की जिसका प्रतिद्वंद्वियों ने दुरुपयोग किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी मंशा कोर्ट का सम्मान कम करने की कतई नहीं थी। हालांकि, राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल मुद्दे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इस्तेमाल कर अपनी सरकार को क्लीन चिट मिलने का दावा किया है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago