नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल की दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के मुफ्त यात्रा सुविधा देने की लोकलुभावन घोषणा की गुरुवार को हवा निकल गई। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने लोकसभा में बताया कि दिल्ली में महिलाओं के लिए मेट्रो ट्रेन का सफर मुफ्त करने के बारे में केजरीवाल सरकार से कोई प्रस्ताव केंद्र के पास नहीं आया है।

तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में पुरी ने यह जानकारी दी।रॉय ने सवाल किया था कि क्या महिलाओं के लिए मेट्रो का सफर मुफ्त करने के संदर्भ में दिल्ली सरकार से केंद्र को कोई प्रस्ताव मिला है? इसके जवाब में पुरी ने कहा, “नहीं, श्रीमान।”

गौरतलब है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि मेट्रो और डीटीसी की बसों में महिलाओं का सफर मुफ्त किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली मेट्रों रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने इस संदर्थ में उनकी सरकार को प्रस्ताव सौंपा है।

error: Content is protected !!