इस बार प्रत्याशियों को अपनी पांच वर्ष की आय का विवरण देना होगा जिसमें स्वयं के साथ ही पत्नी, बच्चों (बेटा-बेटी) की संपत्ति का विवरण भी शामिल है।

लखनऊ  मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने साफ किया कि लोकसभा चुनाव 2019 समय से ही होंगे। उन्होंने चुनाव की तारीख आगे बढ़ऩे की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि हमारी तैयारी पूरी है, हम समय से ही चुनाव कराएंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने तीन दिवसीय लखनऊ दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार को योजना भवन में प्रेस से भी वार्ता की। उन्होंने कहा कि इस बार प्रत्याशियों को अपनी पांच वर्ष की आय का विवरण देना होगा जिसमें स्वयं का साथ ही पत्नी, बच्चों (बेटा-बेटी) की संपत्ति का विवरण शामिल है। पहली बार विदेश की संपत्ति का विवरण भी देने के निर्देश दिए गए हैं। इस जानकारी को पैन कार्ड के साथ शपथ पत्र में देना होगा। इसकी आयकर विभाग से जांच कराई जाएगी। इसमें विसंगतियां मिलने पर इसे आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ पर पानी टॉयलेट शेड, बिजली की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है जिसे और बेहतर किया जाएगा। 

मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट कमेटी में सोशल मीडिया एक्सपर्ट भी होगा

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने हमें आश्वासन दिया है कि ज्यादातर कमियों को हम जल्द ही पूरा कर लेंगे। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट कमेटी में सोशल मीडिया एक्सपर्ट को भी शामिल किया जाएगा। चुनाव के दौरान धार्मिक उन्माद वाले भाषणों पर उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था, हमने उनकी जानकारी ली है। गुरुवार को जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में उन लोगों ने जातिवाद फैलाने पर चुनाव रोकने की सलाह दी। मतदाता सूची में नाम ना होने की शिकायत आम होने की भी बात कही है। आम चुनाव में केंद्रीय बलों को तैनात करने की मांग भी की गई

मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनावों में भी ईवीएम को फुटबॉल बना दिया गया है। अगर चुनाव परिणाम अपने पक्ष में यानी अच्छा है तो ईवीएम अच्छी है और अगर परिणाम खराब है तो ईवीएम खराब है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने लखनऊ में  तीन दिन तक जिलों व मंडल के शीर्ष प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद शुक्रवार को केंद्र सरकार के तमात अधिकारियों के साथ बैठक की।

प्रेस वार्ता में चुनाव आयुक्त अशोक लवासा व सुशील चंद्रा भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!