महंगाई के मोर्चे पर देश को मिली बड़ी राहत

जनवरी में खुदरा महंगाई दर घटकर 2.05 प्रतिशत के स्तर पर आ गई। यह खुदरा महंगाई के बीते 19 महीनों का सबसे निचला स्तर है।

नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर देश को बड़ी राहत मिली है। वर्ष 2019 के पहले महीने में खुदरा महंगाई दर (सीपीआई) घटकर 2.05 प्रतिशत के स्तर पर आ गई। यह खुदरा महंगाई के बीते 19 महीनों का सबसे निचला स्तर है। दिसंबर 2018 में खुदरा महंगाई दर कम होकर 2.19 प्रतिशत हो गई थी जो कि बीते 18 महीनों का न्यूनतम स्तर रहा था।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने मंगलवार को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई दर के जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उनमें यह जानकारी दी गई है।

इस रिपोर्ट के अनुसार शहरी महंगाई दर 2.91 प्रतिशत के साथ अपरिवर्तित रही है जबकि ग्रामीण क्षेत्र की महंगाई दर मासिक आधार पर घटकर 1.29 प्रतिशत पर आ गई है जो कि पहले 1.65 प्रतिशत थी। सब्जियों की महंगाई दर (-) 13.32 प्रतिशत रही जबकि मासिक आधार पर यह इससे पहले (-) 16.14 प्रतिशत थी। फ्यूल एवं लाइट इन्फ्लेशन जनवरी में 2.20 प्रतिशथ रही जबकि इससे पहले यह 4.54 प्रतिशत थी। कपड़ों और फुटवेयर में इन्फ्लेशन की दर 2.93 प्रतिशत रही जबकि इससे पहले यह 3.56 प्रतिशथ रही थी।

गौरतलब है कि इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने नीतिगत ब्याज दरों में कटौती कर आम आदमी को राहत दी थी। आरबीआई ने अपनी पिछली मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था। आरबीआई की ओर से उठाए गए इस कदम ने ऋण लेने वालों पर ईएमआई के बोझ को कम करने की संभावना को तेज कर दिया था। गौरतलब है कि अर्थशास्त्रियों ने जनवरी में खुदरा महंगाई दर के 2.48 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था लेकिन यह इस अनुमान से भी काफी कम रही।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago