देहरादून। ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट 29 अक्टूबर को भैयादूज के दिन प्रातः 08:30 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। परंपरानुसार विजयदशमी पर पंच गद्दीस्थल ओंकारेश्वर में कपाट बंद करने का लग्न निकाला गया। वैसे, परंपरानुसार केदारनाथ के कपाट हर वर्ष भैयादूज के दिन ही बंद किए जाते हैं।
कपाट बंद होने की पूजा ब्रह्ममुहूर्त में प्रातः तीन बजे शुरू हो जाएगी। सभी तरह की पूजा-अर्चना के बाद निर्धारित समय पर कपाट बद कर दिए जाएंगे। इसी दिन बाबा की डोली केदारनाथ से प्रस्थान कर रामपुर में रात्रि विश्राम करेगी।
विजयदशमी के शुभ अवसर पर तृतीय केदारनाथ तुंगनाथ के कपाट 6 नवंबर को प्रातः 8 बजकर 30 मिनट और द्धितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट 21 नवंबर को प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर बंद करने की तिथि और समय भी घोषित किया गया।