Breaking News

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की पहली बैठक बुधवार को, मंदिर निर्माण के मुहूर्त और रूपरेखा पर होगी चर्चा

नई दिल्ली/अयोध्या। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार द्वारा गठित राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास (Trust) की पहली बैठक बुधवार को होगी। बैठक में मंदिर निर्माण के मुहूर्त से लेकर कार्य पूर्ण होने तक की तमाम बातों पर विचार किया जाएगा। आम जनता से सहयोग राशि लेने जैसे मुद्दों पर भी निर्णय लिया जा सकता है ताकि भविष्य में किसी प्रकार का विवाद न हो। बैठक के दृष्टिगत राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी मंगलवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। हालांकि अभी वह राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का हिस्सा नही हैं।

 
अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला दिया था। उसने केंद्र सरकार को मंदिर निर्माण और इसके बारे में रूपरेखा तैयार करने के लिए न्यास बनाने को कहा था। इसके पहले न्यासी (Trustee) सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील के. पारासरन हैं। 

सूत्रों के मुताबिक, ट्रस्ट की बैठक में शिलान्यास के मुहूर्त से लेकर निर्माण पूर्ण होने के लिए समयसीमा निर्धारित की जा सकती है। पारदर्शी तरीके से चंदा लेने पर भी रणनीति सामने आ सकती है। इसका मुख्य मकसद ये है कि ‌भविष्य में किसी तरह के विवाद से बचा जा सके। ट्रस्ट इस बात पर भी विचार करेगा कि निर्माण कार्य के दौरान रामलला की प्रतिमा को कहां रखा जाए।

नवगठित न्यास की बैठक में अयोध्या से पांच लोग शामिल होंगे। न्यास की बैठक के दृष्टिगत राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मंगलवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। न्यास के सदस्य अयोध्या नरेश बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेन्द्र दास,आरएसएस के प्रांत कार्यवाह डॉ. अनिल मिश्र और जिलाधिकारी अनुज कुमार झा भी न्यास की बैठक में शामिल होंगे।

केंद्र सरकार ने न्यास का कार्यालय दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में स्थित हिंदू पक्ष के वकील के. पारासरन के निवास स्थान को बनाया है। न्यास में कुल 15 सदस्य हैं। अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के 9 नवंबर 2019 के फैसले के 88 दिन बाद सरकार ने राम मंदिर बनाने के लिए न्यास की घोषणा की थी। इसी के साथ केंद्र सरकार ने अपने कब्जे की 67.703 एकड़ जमीन भी न्यास को सौंप दी है। यह पूरा इलाका मंदिर क्षेत्र होगा।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago