गोकशी को लेकर बुलंदशहर में हुई हिंसा की जांच रिपोर्ट तैयार

 

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के स्याना में गोकशी की अफवाह के बाद भड़की हिंसा की जांच रिपोर्ट इंटेलीजेंस के अपर महानिदेशक (ADG) एसबी शिरडकर ने तैयार कर ली है। इस हिंसा में कोतवाल स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी। एडीजी ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों के बयानों को आधार बनाकर यह रिपोर्ट तैयार की है। शुरुआती जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आला अफसर मामले को गंभीरता से लेते तो हिंसा को टाला जा सकता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के लखनऊ पहुंचने के बाद डीजीपी खुद उन्हें यह रिपोर्ट सौंपेंगे.

सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में जिले के पुलिस प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया है। इसमें कहा गया है कि पुलिस गोकशी रोक पाने में नाकाम रही। इसमें इंस्पेक्टर सुबोध व एक युवक सुमित की हत्या एक ही रिवाल्वर से होने की आशंका जताई गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है जिले में अब केवल तीन बूचड़खाने हैं। ये सभी लाइसेंसी हैं। साथ ही कहा गया है कि पुलिस गोकशी पर पूरी तरह अंकुश नहीं लगा पा रही है। इसकी एक वजह यह भी है कि ग्रामीण क्षेत्रों में गोवंश झुंड में आवारा घूमते हैं और उनके लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है। छुट्टा घूमते इन मवेशियों की सुरक्षा पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती और सिरदर्द बन गई है। इसके लिए पशुधन विभाग को भी जिम्मेदार ठहराया गया है.

जांच रिपोर्ट में जहां एक ओर जहां पुलिस को गोकशी न रोक पाने के लिए लपेटा गया है, वहीं एक समुदाय विशेष के आयोजन के दौरान दिखाई गई तत्परता के लिए उसकी पीठ भी थपथपाई गई है। इसमें कहा गया है कि तब्लीगी इत्जमा से लौट रही भीड़ को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट करने का फैसला सही और उचित समय पर किया गया जो सटीक प्रशासनिक कदम था। इससे बड़ी घटना होने से टाली जा सकी।

रिपोर्ट के मुताबिक, उच्च अधिकारी हिंसा के समय मौके पर पहुंचे ही नहीं। हिंसा होते ही मेरठ जोन के अधिकारियो को भी अलर्ट हो जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। घटना की पहली सूचना सुबह साढ़े नौ बजे आई थी लेकिन उच्च अधिकारियो ने खुद न जाकर उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को भेज दिया। इस जांच रिपोर्ट में गोवंश के अवशेषों का तत्काल निस्तारण  न करने को गंभीर चूक माना गया है। कहा गया है कि गोवंश के अवशेषों का तत्काल निस्तारण किया जाना चाहिए था। इस चूक का परिणाम यह हुआ कि चालक ट्रॉली छोड़ ट्रैक्टर ले गया। इससे भावनाएं भड़कीं और हिंसा फैल गई।

 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

15 hours ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

15 hours ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

16 hours ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

22 hours ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 day ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 days ago