मुलाकात हुई, बात हुई लेकिन नतीजे पर सस्पेंस बरकरार

अखिलेश यादव से भेंट के बाद जयंत चौधरी ने कहा- हमारी बातचीत सकारात्मक रही। पिछली बार हमारी बातचीत जहां खत्म हुई थी, उससे आगे की बातें हुईं। अभी सीट शेयरिंग पर बात नहीं हुई है।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की बुधवार को हुई बहुप्रतीक्षित मुलाकात के बाद भी उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर सस्पेंस खत्म नहीं हुआ है। हालांकि जयंत चौधारी ने इस मुलाकात में हुई बातचीत को सकारात्मक बताया पर साथ ही यह भी जोड़ दिया कि सीट शेयरिंग पर कोई बातचीत नहीं हुई। 

दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सपा और बसपा के गठबंधन की सुगबुगाहट शुरू होने के साथ ही रालोट को लेकर अटकलों का जो दौर शुरू हुआ था, वह अब भी थमा नहीं है। रालोद बागपत, मथुरा समेत पांच से छह सीटों की मांग कर रहा है पर इस मुद्दे पर न तो बसपा सुप्रीमो मायावती ने कभी कुछ कहा और न ही अखिलेश यादव ने चुप्पी तोड़ी। अंततः गठबंधन की औपचारिक घोषणा हुई तो सपा-बसपा ने 38-38 सीटें आपस में बांटने के साथ ही रायबरेली और अमेठी सीटों पर गठबंधन का प्रत्य़ाशी न उतारने की घोषणा कर दी। यानी सपा-बसपा ने मात्र दो सीटें ही छोड़ीं जिनके बारे में ये कहा जा रहा है कि ये रालोद के लिए छोड़ी गई हैं। लेकिन, रालोद दो सीटों से संतुष्ट नहीं है। यही कारण था कि सभी की निगाहें अखिलेश और जयंत की बुधवार की भेंट पर थीं। दोनों नेताओं की भेंट हुई भी। बैठक खत्म होने के बाद जयंत ने मीडिया से कहा कि हमारी बातचीत सकारात्मक रही। पिछली बार जहां हमारी बातचीत खत्म हुई थी, उससे आगे की बातें हुईं। अभी सीट शेयरिंग पर बात नहीं हुई है। इसके साथ ही वह यह कहना नहीं भूले कि बात सीट की नहीं, आपसी भरोसे और विश्वास की है। कैराना उपचुनाव में हमने साथ मिलकर काम किया था, जिसे जनता ने पंसद किया। जयंत की बातों से साफ है कि बात अभी बनी नहीं है।

रालोद नेताओं ने अभी छोड़ी नहीं उम्मीद

हालांकि एक तथ्य यह भी है कि रालोद नेताओं ने गठबंधन को लेकर उम्मीद अभी छोड़ी नहीं है। पार्टी के अध्यक्ष अजित सिंह पहले ही कह चुके हैं कि उनका दल गठबंधन करके ही चुनाव मैदान में उतरेगा। रालोद के वरिष्ठ नेता मसूद अहमद कह चुके हैं कि रालोद अभी भी गठबंधन में है। हमारे उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव से छह सीटों की मांग की थी,। अभी हम नाउम्मीद नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, कैराना फॉर्मूले के तहत एक सीट रालोद को और दी जा सकती है। कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव के समय सपा और रालोद के बीच जो तालमेल हुआ था, उसके तहत कैराना में रालोद के चुनाव चिन्‍ह पर सपा के प्रत्‍याशी ने चुनाव लड़ा था। इसको ही कैराना फॉर्मूला कहा जाता है।

gajendra tripathi

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago