मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI, बीसीसीआई)  की शनिवार को हुई स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में IPL 2021 के बचे हुए 31 मैचों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE, यूएई)  में कराने के फैसले पर मुहर लगा दी गई। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की है। बीसीसीआई ने कहा कि इसके लिए सितंबर-अक्टूबर विंडो को ही ध्यान में रखा गया है। यूएई भी अपने 3 मैदानों अबू धाबी, शारजाह और दुबई में आईपीएल के मैच कराने को लेकर उत्साहित है।

बैठक में इस बात पर भी फैसला लिया गया कि आने वाले दिनों में बीसीसीआई विदेशी खिलाड़ियों को लेकर दूसरे देशों के बोर्ड से भी बातचीत करेगा। इंग्लिश बोर्ड ने पहले ही खिलाड़ियों के ऊपर पाबंदी लगा रखी है।

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर 1 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC, आईसीसी) की बैठक होनी है। बीसीसीआई वर्ल्ड कप की मेजबानी करने को लेकर फैसला लेने के लिए इस बैठक में जून तक का समय मांगेगा। बीसीसीआई वर्ल्ड कप को लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले भारत में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा भी करेगा।

आईपीएल  से टी-20 वर्ल्ड कप के बायो बबल में डायरेक्ट एंट्री मिल सकती है

यूएई एक सेफ ऑप्शन होने की वजह से खिलाड़ियों को भारत आकर बायो बबल में एंट्री करने में परेशानी नहीं होगी। खिलाड़ी आईपीएल के बबल से सीधे वर्ल्ड कप के बबल में प्रवेश कर सकेंगे। भारत-इंग्लैंड के बीच मार्च में हुई सीरीज के बाद खिलाड़ियों को आईपीएल के बबल में सीधे प्रवेश मिला था। हालांकि बबल से बबल में सीधए प्रवेश वाले मुद्दे पर आईसीसी 1 जून को होने वाली बैठक में आखिरी फैसला ले सकती है।

यूएई में आईपीएल के साथ टी-20 वर्ल्ड कप कराने पर भी विचार

कोरोना की वजह से आईपीएल स्थगित होने के बाद से भारत पर टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर तलवार लटक रही है। आईसीसी ने बैकअप के तौर पर यूएई को भी ऑप्शन में रखा है। ऐसे में बीसीसीआई जून तक का समय लेकर विचार कर सकता है कि कोरोना से हालात बिगड़े, तो आईपीएल के साथ-साथ विश्व  कप की मेजबानी भी यूएई को दे दी जाए।

error: Content is protected !!