नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) ने वर्ष 2019 की ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) की परीक्षा का परिणाम (Result) मंगलवार को दोपहर 3 बजे जारी कर दिया। रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org और www.results.cisce.org पर देख जा सकता है।

इस बार आईसीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 22 फरवरी से जबकि आईएससी 12वीं की परीक्षा 4 फरवरी से शुरू हुई थी।

 ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

स्टेप 1 – www.cisce.org या www.results.cisce.org जाएं। 
स्टेप 2- 12वीं वाले ISC Result के ऑप्शन पर क्लिक करें और 10वीं वाले ISCE Result के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
स्टेप 3 – रिजल्ट पेज खुलने पर अपना यूनिक आईडी, इन्डेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डालें। 
स्टेप 4- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

मोबाइल पर एसएमएस से ऐसे प्राप्त करें रिजल्ट

ICSE और ISC का रिजल्ट मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भी प्राप्त किया जा सकता है। 10वीं (ICSE) का रिजल्ट और 12वीं (ISC) का रिजल्ट मोबाइल पर SMS के जरिए पाने के लिए आपको 09248082883 नंबर पर मैसेज करना होगा। आपको इसके लिए 09248082883 पर अपना सात अंकों वाला यूनिक आईडी नीचे दिए गए फॉर्मेट में लिखकर मैसेज करना होगा। 

ICSE Result पाने के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें – ICSE और इसके बाद 7 अंकों का यूनिक आईडी
ISC Result पाने के लिए मोबाइल फोम के मैसेज बॉक्स में टाइप करें – ISC और 7 अंकों का यूनिक आईडी

स्कूल अपना रिजल्ट CISCE के करियर पोर्टल से चेक कर सकते हैं। इसमें प्रिंसिपल के लॉग इन आईडी और पासवर्ड से रिजल्ट देखा जा सकेगा। 
किसी भी तरह की दिक्कत आने पर स्कूल CISCE के हेल्पडेस्क [email protected] पर मेल कर सकता है या फिर 022-67226106 पर फोन कर सकता है। 

काउंसिल के मुख्य कार्यकारी और सचिव गैरी अराथून ने बताया कि परीक्षा परिणाम जारी होने के 48 घंटे बाद छात्र इसे डिजी लॉकर से भी प्राप्त कर सकते हैं

पुर्नमूल्यांकन के लिए 13 मई तक करें आवेदन 

काउंसिल का कहना है कि परीक्षा परिणाम जारी होने के सात दिन के अंदर ही छात्र-छात्राएं काउंसिल के पोर्टल से पुर्नमूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वे स्कूल के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि पुर्नमूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 मई के बाद स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

error: Content is protected !!