नई दिल्ली। भारत में ऑनलाइन बैंकिंग को प्रोत्साहन देने की मुहिम को साइबर ठग बड़ा झटका दे रहे हैं। दिल्ली से लेकर मुंबई और बरेली से विशाखापत्तनम तक साइबर ठगी के एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपये पलक झपकते ही उड़ा लिये गए। ऐसे में ऑनलाइन बैंकिंग से लोगों का विश्वास उठना लाजमी है। इसे देखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) – ने एक वीडियो जारी कर लोगों को साइबर ठगी से बचने के टिप्स दिए हैं। बैंक का कहना है कि इन उपायों से धोखाधड़ी को रोका जा सकता है।
SBI ने एक मिनट से भी कम समय की वीडियो क्लिप के साथ ट्वीट किया, “मोबाइल हैकर्स का शिकार न हों और अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के कुछ स्मार्ट तरीके सीखें। हैकर्स के लिए मुश्किलें खड़ी करें।” (Don’t be a victim of mobile hackers and learn some smart ways to keep your device secured. Let’s make things difficult for the hackers.)
1. अपने मोबाइल फोन को कभी भी पहुंच से बाहर न रखें।
2. किसी भी अनयूज्ड एप्लीकेशन और कनेक्शन को खुला न छोड़ें।
3. अपने मोबाइल फोन को कभी भी अज्ञात या अविश्वसनीय नेटवर्क से न जोड़ें।
4. अपने मोबाइल में पासवर्ड, यूजरनेम जैसी संवेदनशील जानकारी कभी न रखें।
5. कभी भी वायरस से प्रभावित डेटा को दूसरे मोबाइल फोन पर फॉरवर्ड न करें।
1. डेटा का नियमित बैकअप लें।
2. 15 अंकों वाले IMEI नंबर को नोट करें।
3. हमेशा अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन लॉक रखें।
4. मोबाइल फोन से कंप्यूटर में किसी भी डेटा को ट्रांसफर करने से पहले नए एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर के साथ डेटा को स्कैन करें।
5. मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को नियमित रूप से अपडेट करें।
गौरतलब है कि SBI ने इससे पहले चार्जिंग स्टेशनों पर मोबाइल फोन चार्ज करने को लेकर चेतावनी जारी की थी। उसने चार्जिंग स्टेशनों पर अपने फोन को प्लग-इन करने से पहले ग्राहकों को सोच-विचार की सलाह दी थी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…