Breaking News

भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में फेंका जूता, बाल-बाल बचे राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव

नई दिल्ली। भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक शख्स ने एकाएक पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा रावऔर भूपेंद्र यादव पर जूता फेंका। सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत दबोच लिया और बाहर ले गए। यह अप्रत्याशित घटना तब हुई जब दोनों भाजपा नेता राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। भाजपा नेताओं को निशाना बनाकर जूता फेंकने वाले शख्स की पहचान कानपुर निवासी डॉ. शक्ति भार्गव के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, डॉ. शक्ति भार्गव ने बताया कि प्रॉपर्टी में घाटा होने की वजह से वह परेशान था और सिर्फ खुद को हाईलाइट करना चाहता था। उसने बताया कि उसकी जीवीएल नरसिम्हा रावसे कोई निजी रंजिश नहीं है, सिर्फ चर्चा में आने के लिए उसने यह हरकत की। शक्ति ने कहा कि उसके परिवार से सब ठीक चल रहा है। वह  दिल्ली आता रहता है और कई बार भाजपा कार्यालय आ चुका है।

समाचार लिखे जाने तक भाजपा की ओर से इस मामले में  आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आईबी शक्ति से पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ और जांच के बाद ही कोई कार्रवाई होगी।  

भाजपा कि खिलाफ चलाता रहा है अभियान

पता चला है कि कानपुर का रहने वाला शक्ति भार्गव पेशे से डॉक्टर है। मेडिकल साइंस में एमएस डिग्री धारक शक्ति कानपुर में एक अस्पताल का संचालन करता है। वह पिछले कई दिनों से फेसबुक पर भाजपा के खिलाफ अभियान चलाता रहा है। उसने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) का मुद्दा उठाया और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को कई बार घेरने का प्रयास किया। फेसबुक के अनुसार, शक्ति भार्गव ने खुद को व्हिसल ब्लोअर बताया है।

कौन हैं डॉ. शक्ति भार्गव

डॉ. शक्ति भार्गव कानपुर के मशहूर अस्पताल भार्गव हॉस्पिटल के मालिक हैं और वह औद्योगिक महानगर के प्रमुख डॉक्टरों में गिने जाते हैं। हाल ही में वह बीआईसी बंगलों की खरीद-फरोख्त को लेकर आयकर विभाग की कार्रवाई के दायरे में आ गए थे। पता चला है कि इन बंगलों को लेकर उनके घर में “गृह युद्ध” छिड़ा हुआ है। डॉ. शक्‍ति के माता-पिता ने बेटा-बहू पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉ शक्ति भार्गव की मां ने कहा है कि अपने बेटे से उनका कोई संपर्क नहीं है।

सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की जांच में सामने आया है कि डॉ. शक्ति ने बीआईसी बंगलों को अपनी मां डॉ. दया भार्गव के नाम खरीदा, फिर उन्‍हें एक कंपनी बनाकर ट्रांसफर करा लिया। बाद में मां और भाई को ही कंपनी से बाहर कर दिया। हालांकि यह मामला हल होने से पहले करीब छह महीने पहले ही डॉ. शक्ति भार्गव के पिता वेद प्रकाश भार्गव का निधन हो गया। 

आयकर विभाग ने दिसंबर 2018 में मारे थे शक्ति के ठिकानों पर छापे

आयकर विभाग ने दिसंबर 2018 में डॉ. शक्ति भार्गव के घर व कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। आयकर विभाग के अनुसार, डॉ. शक्ति भार्गव ने स्काई लाइन निर्माण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में करीब आठ करोड़ रुपये का निवेश किया था पर वह यह नहीं बता सके कि इस रकम का स्रोत क्या है और उन्होंने इतनी बड़ी रकम किस तरह से जुटाई है। स्काई लाइन निर्माण प्राइवेट लिमिटेड में कानपुर के बिल्डर अनूप अग्रवाल की भी भागीदारी है। आयकर विभाग अनूप अग्रवाल के प्रतिष्ठानों की जांच कर रहा है।

डायरी में दर्ज हैं गृह युद्ध के पूरे प्रमाण

 
दरअसल, 500 करोड़ रुपये के बीआईसी के तीन बेशकीमती बंगले 11.5 करोड़ में खरीदने के साथ ही डॉ. शक्ति आयकर विभाग के रड़ार पर आ गए। उनके घर की तलाशी लेने पर अधिकारियों के हाथ एक फाइल लगी जिसमें  बंगलों की वजह से घर में छिड़े “गृह युद्ध” के पूरे प्रमाण दर्ज थे। डॉ शक्ति के पिता वेद प्रकाश और मां डॉ. दया भार्गव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उनकी उम्र 71 वर्ष है। सीनियर सिटीजन एक्‍ट के तहत दायर याचिका में दंपति ने बेटे डॉ.शक्‍ति भार्गव और उनकी पत्नी शिखा भार्गव पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने कानपुर के जिलाधिकारी को तत्‍काल कार्रवाई करने के आदेश दिए थे जिसमें कहा गया था कि बेटे-बहू को घर से बाहर निकालकर वृद्ध दंपति को राहत दी जाए। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago