नई दिल्ली। हैचबैक कार सैगमैंट में जल्द ही तगड़ा मुकाबला शुरू होने वाला है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) जल्द ही अपनी पॉप्युलर हैचबैक कार Tata Altroz (टाटा अल्ट्रॉज) का टर्बो पेट्रोल वर्जन लाने की तैयारी कर रहा है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस कार का यह नया वर्जन कंपनी आगामी त्योहारी मौसम (Festive season) के दौरान भारतीय बाजार में उतार सकती है। लॉन्च से पहले इस कार के फीचर और स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं।
Tata Altroz के टर्बो वेरियंट में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 108bhp पावर और 140Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। कार में दोनों फ्रंट व्हील में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से पावर ट्रांसफर होती है। यह कार ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी सकती है। टर्बो पेट्रोल इंजन वाली अल्ट्रॉज को जेनेवा मोटर शो में देखा गया था। इसके बाद से ही फैंस इस कार का इंतजार कर रहे हैं। ज्यादा पावरफुल इंजन वाली अल्ट्रॉज इस सेगमेंट में राइवल्स को काफी कॉम्पटिशन देने वाली है।
मौजूदा समय में अल्ट्रॉज 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 जैसी कारों की टक्कर में बाजार में उतारी गई टाटा अल्ट्रॉज 5 वेरियंट में आती है, जिनमें XE, XM, XT, XZ और XZ (O) शामिल हैं। कंपनी हर वेरियंट के लिए खास कस्टमाइजेशन पैकेज भी ऑफर करती है।