Breaking News

गलवान में घाटी में भेजे “निहत्थे” भारतीय सैनिक : राहुल गांधी के आरोपों का विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिया यह जवाब

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख के गलवान में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारतीय सैनिकों को निहत्था भेजे जाने संबंधी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों पर सरकार ने गुरुवार को चुप्पी तोड़ी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राहुल गांधी के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सैनिक पोस्ट से हथियारों के साथ ही निकलते हैं। गलवान घाटी में भी एक भी भारतीय सैनिक निहत्था नहीं था। हर सैनिक के पास हथियार थे लेकिन समझौतों के अनुसार वहां हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जाना था और नहीं किया गया।

राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए विदेश मंत्री ने लिखा, “हमें तथ्यों को ठीक से समझ लेना चाहिए। बॉर्डर ड्यूटी पर लगे सभी सैनिक हमेशा हथियारों के साथ होते हैं, खासकर पोस्ट से निकलते समय। 15 जून को गलवान में ड्यूटी पर तैनात सैनिकों के पास भी हथियार थे।” जयशंकर ने चीनी सैनिकों के साथ खूनी झड़प के वक्त हथियारों का उपयोग नहीं किए जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने आगे लिखा, “गतिरोध के वक्त एलएसी पर फेसऑफ के दौरान हथियारों का इस्तेमाल नहीं करने की लंबी परंपरा (वर्ष 1996 और 2005 में हुए समझौतों के तहत) रही है।

सैनिकों के निहत्थे होने का दावा कर रहे हैं राहुल

दरअसल, राहुल गांधी ने ट्वीट कर सवाल किया है कि चीन ने हमारे निहत्थे सैनिकों की हत्या की हिम्मत कैसे की? उन्होंने आगे लिखा, “हमारे सैनिकों को शहादत के लिए निहत्था क्यों भेजा गया?” इन दोनों सवालों में राहुल ने “निहत्थे” शब्द पर खास जोर दिया है। कांग्रेस नेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो मैसेज भी ट्वीट किया जिसमें वह यही सवाल पूछ रहे हैं। “कौन जिम्मेदार?” शीर्षक से पोस्ट किए गए इस वीडियो मैसेज में राहुल गांधी ने कहा है, भाइयों और बहनों, चीन ने हिंदुस्तान के शस्त्रहीन सैनिकों की हत्या करके एक बहुत बड़ा अपराध किया है। मैं पूछना चाहता हूं, इन वीरों को बिना हथियार घाटी की ओर किसने भेजा और क्यों भेजा? कौन जिम्मेदार है? धन्यवाद।”

राहुल गांधी को भाजपा ने भी दिया जवाब

राहुल गांधी के सैनिकों को लेकर पूछे गए सवाल का भाजपा ने भी करारा जवाब दिया था। पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “राहुल गांधी कांग्रेस सरकार के समझौते भूल गए। उन्हें भारत-चीन विवाद की समझ नहीं है। विपक्ष की राजनीति से देश में गुस्सा है। प्रधानमंत्री पर हमला, देश पर हमला है। सर्वदलीय बैठक से पहले प्रधानमंत्री पर सवाल क्यों?”


भारतीय सेना ने कहा- एक भी सैनिक लापता नहीं

भारतीय सेना ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि गलवान घाटी में अब एक भी सैनिक लापता नहीं है। सेना ने न्यूयॉर्क टाइम्स में 17 जून को प्रकाशित एक लेख में किए गए दावे को खारिज कर दिया है। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में In China- India Clash, Two Nationalist Leaders with Little Room to Give लेख में गलवन घाटी में भारतीय सैनिकों के लापता होने का जिक्र था।

40 से ज्यादा चीनी सैनिक भी मारे गए

गलवान घाटी में सोमवार रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में चीन के कमांडिंग अफसर को भी ढेर कर दिया गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने पहले मंगलवार और फिर बुधवार को बताया था कि इस घटना में 40 से ज्यादा चीनी सैनिक मारे गए हैं। एएनआई ने सू्त्रों के हवाले से बताया कि जो सैनिक टकराव का हिस्सा थे, उन्होंने चीन के हताहत हुए सैनिकों की संख्या के बारे में बताया है। हालांकि, सही संख्या कितनी है, यह तो सामने नहीं आया है लेकिन 40 से अधिक चीनी सैनिक झड़प में मारे गए हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago