नई दिल्ली। 25 मार्च से लागू देशव्यापी लॉकडाउन के चलते थमे भारतीय रेल की यात्री ट्रेनों के पहिये अब चलने को तैयार हैं। मंगलवार को नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस के 15 रूट पर एसी स्पेशन ट्रेन चलाई जानी हैं। इनके लिए टिकट की बुकिंग सोमवार यानि आजं सायं 4 बजे से आईआरसीटीसीकी वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन ट्रेनों द्वारा लोगों की आवाजाही के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) सोमवार को जारी की।
गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों (गाइडलाइंस) के मुताबिक केवल असंक्रमित और कन्फर्म टिकट वालों को ही इन ट्रेनों में यात्रा की अनुमति दी जाएगी। इसका मतलब हुआ कि वेटिंग या आरएसी टिकट वालों को यात्रा की इजाजत नहीं होगी। गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि सभी यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करते समय और यात्रा के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। गृह मंत्रालय ने कहा कि सभी यात्रियों को स्टेशनों और कोचों में हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
गाइडलाइंस के मुताबिक, अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने पर यात्रियों को ऐसे स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जो गंतव्य राज्य या केंद्र शासित प्रदेश द्वारा निर्धारित हैं।
यह संकेत देते हुए कि केंद्र सरकार अधिक ट्रेनों की अनुमति देने के लिए इच्छुक है, गृह मंत्रालय ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा क्रमिक तरीके से ट्रेनों की आवाजाही की अनुमति दी जानी चाहिए। इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय से सलाह लेने के बाद ही फैसला लिया जाना चाहिए।
रेलवे ने दी ये जरूरी जानकारी
रेलवे के मुताबिक सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। बिना मास्क वाले यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रा से कम से कम एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा। इसकी वजह यह है कि यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी जिसमें समय लगेगा। जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति मिलेगी।
सभी यात्रियों के लिए मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। यह एप आपको कोरोना वायरस के बारे में आगाह करता है। इसके बिना बोर्डिंग नहीं मिलेगी। कन्फर्म टिकट यात्री ही स्पेशल ट्रेनों में सफर कर पाएंगे । ट्रेन में कंबल और चादर की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी। इसलिए घर से ही कंबल या चादर ले जाना समझदारी है। सफर के रास्ते में खाने-पीने का कोई सामान नहीं मिलेगा। इसलिए घर से ही अपने खाने-पीने का प्रबंध करके चलें।