Breaking News

सर्दी का सितम फिलहाल न होगा कम

नई दिल्लीसर्दी न हुई मानो क्रिकेट हो गई, धड़ाधड़ रिकॉर्ड टूट रह है। पश्चिमी हवाओं के कारण पूरा उत्तर भारत भयंकर शीतलहर और कोहरे की चपेट में है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर ने 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और फिलहाल सर्दी का सितम जारी रहने के आसार हैं। 30 दिसंबर से तापमान में कुछ बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है। 30 दिसंबर से तापमान में कुछ बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली, पीलीभीत, बदायूं आदि में हाड़ कंपाने वाली ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बरेली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 5.9 जबकि अधिकतम 12 डिग्री दर्ज किया गया। यह बरेली में इस दिसंबर का सबसे कम अधिकतम तापमान रहा। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे सप्ताह कोहरे की चादर तनी रहेगी। बरेली जिले में 30 और दिसंबर को रिमझिम बारिश हो सकती है।

बरेली और पीलीभीत जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के स्कूल 28 दिसंबर तक बद रखने का आदेश दिया है। बदायूं में कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय दो जनवरी तक बंद रहेंगे।

अमृतसर, चंडीगढ़, अंबाला, दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा के अधिकतर हिस्सों और पश्चिम उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने के आसार हैं। कोहरे के कारण रेल, सड़क और वायु यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। तेजस, राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनें भी घंटों विलंब से चल रही हैं। रेलवे ने दर्जनों ट्रेन स्थगित/रद्द करदी हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार दिल्ली में शीतलहर 14 दिसंबर से शुरू हुई थी और तब से लगातार इसका कहर जारी है। इससे पहले दिसंबर 1997 में ही इतनी लंबी शीतलहर चली थी। तब पूरे माह के दौरान 17 दिन शीतलहर के रहे थे, हालांकि ये लगातार नहीं थे। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र, दिल्ली के प्रभारी कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, 29 दिसंबर तक तापमान ऐसे ही बना रहेगा। न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पर पहुंच सकता है। 30 दिसंबर से स्थिति में कुछ बदलाव होगा। दो और तीन जनवरी को हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी है।

श्रीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात

जम्मू कश्मीर में सर्दी का सितम चरम पर है। श्रीनगर का न्यूनतम पारा गिरकर माइनस 4.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वर्तमान सीजन में श्रीनगर की यह सबसे ठंडी रात थी। इसके एक दिन पहले यहां का न्यूनतम पारा माइनस चार डिग्री था। जम्मू, कटड़ा को छोड़ अधिकतर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है। लद्दाख के द्रास का तापमान शून्य से 30 डिग्री नीचे के करीब पहुंचा। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप खिली और लोगों ने राहत की सांस ली।

हरियाणा-पंजाब में शीतहर का प्रकोप

हरियाणा में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई तो पंजाब के लुधियाना में ठंड से 50 साल का रिकॉर्ड टूट गया। पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग के अनुसार लुधियाना में 1970 के बाद पहली बार 25 दिसंबर को शहर का अधिकतम तापमान लुढ़क कर 8.6 तक आया है। सर्दी के कारण गुरुग्राम में तीन लोगों की मौत हो गई। हल्की बारिश होने के कारण झारखंड के कुछ हिस्सों में ठंड बढ़ गई है।

पंजाब में बिगड़ने लगा एक्यूआई

कोहरे के कारण पंजाब में हवा और जहरीली हो गई। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बठिंडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 321 रहा जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। एक्यूआइ 232 के साथ मंडी गोबिंदगढ़ दूसरे स्थान पर और 174 के साथ पटियाला तीसरे स्थान पर रहा।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago