Breaking News

…तो लगाएं सेनेटाइजर का इंजेक्शन, जानिये कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए किसने दिया यह सुझाव

ट्रंप का यह बयान सामने आने के बाद दुनियाभर में उनकी आलोचना हो रही है। हालत यह हो गई कि अमेरिकी स्‍वास्थ्य विशेषज्ञों को आगे आकर लोगों से अपील करनी पड़ी वे राष्ट्रपित की इस सलाह पर अमल न करें, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपने बयानों के चलते अक्‍सर सुर्खियों में रहते हैं। फिलहाल वह कोरोना वायरस के इलाज के लिए एक अजीबोगरीब बयान देकर सुर्खियों में हैं।  उन्होंने सलाह दी है कि इस पर अध्‍ययन किया जाना चाहिए कि क्या रोगाणुनाशकों (Sanitizer) को शरीर में इंजेक्ट करने से कोरोना वायरस का इलाज हो सकता है। ट्रंप यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया कि क्‍या मरीजों के शरीर में अल्ट्रावॉयलेट लाइट इरेडिएट करके इस जानलेवा वायरस को खत्‍म किया जा सकता है। ट्रंप का यह बयान सामने आने के बाद दुनियाभर में उनकी आलोचना हो रही है। हालत यह हो गई कि अमेरिकी स्‍वास्थ्य विशेषज्ञों को आगे आकर लोगों से अपील करनी पड़ी वे राष्ट्रपित की इस सलाह पर अमल न करें, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है।

दरअसल, होमलैंड सिक्योरिटी फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अवर सचिव बिल ब्रायन ने अपने विभाग के एक स्‍टडी का नतीजा पेश करते हुए कहा कि सूर्य के प्रकाश और आर्द्रता के चलते कोरोनो वायरस तेजी से खत्‍म होने लगता है। उन्‍होंने यह भी कहा कि आइसो प्रोपिल एल्‍कोहल कोरोना वायरस को 30 सेकेंड में खत्‍म कर देती है। इस दौरान राष्‍ट्रपति ट्रंप भी मौजूद थे।

बिल ब्रायन की टिप्पणी से ट्रंप हैरत में पड़ गए और उन्‍होंने कहा कि तब तो वायरस के खात्‍मे के लिए संक्रमित व्यक्ति में रोगाणुनाशकों को इंजेक्ट किया जा सकता है। ट्रंप ने आगे कहा, “केमिकल्‍स को इंजेक्ट करने से तो वायरस एक मिनट में ही खत्‍म हो सकता है। इस बारे में जांच करनी काफी रोचक रहेगी। मान लीजिए शरीर पर कोई अल्ट्रावॉयलेट या बहुत शक्तिशाली किरण डालते हैं तो आपने कहा है कि इसकी अभी जांच नहीं हुई है लेकिन मैं कहता हूं कि आप इसका टेस्ट करने जा रहे हैं।”

ट्रंप के इस बयान की तीखी आलोचना हो रही है। स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों ने आम लोगों से इस सलाह को नहीं मानने के लिए कहा है। विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसे “खतरनाक”  सुझाव पर ध्‍यान देने की जरूरत नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है रोगाणुनाशकों बेहद जहरीला पदार्थ होता है। आइसोप्रोपिल अल्कोहल का इस्तेमाल डिसइंफेक्टेंट्स, सेनेटाइजर जैसे केमिकलों में होता है। न्यूयॉर्क-प्रेस्बिटेरियन एवं कोलंबिया यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में आपातकालीन चिकित्सा में ग्‍लोबल हेल्‍थ निदेशक क्रेग स्पेंसर ने कहा, “मेरी चिंता यह है कि लोग ऐसी सलाह से मर जाएंगे। लोग सोचेंगे कि यह एक अच्छा विचार है… लेकिन यह उनके लिए खतरनाक होगा।” अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त डॉ. स्टीफन हैन ने कोरोनो वायरस को मारने के लिए किसी भी कीटाणुनाशक इस तरह के इस्‍तेमाल को लेकर चेतावनी भी जारी की। डॉ. हैन व्हाइट हाउस कोरोनावायरस टास्क फोर्स के सदस्य भी हैं। 

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

4 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago