नई दिल्ली। “अदृश्य दुश्मन” कोरोना वायरस ने किसी को नहीं छोड़ा। अमेरिका, इटली, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, इंग्लैंड, ईरान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल से लेकर ब्राजील तक कोहराम मचा हुआ है। महाशक्तियों का गुरूर जमीन सूंघ रहा है, मानवता कराह रही है। गुरुवार को रात ढलते-ढलते दुनिया में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या पांच लाख को पार कर गई।
दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक और सामरिक शक्ति अमेरिका की एक तिहाई से ज्यादा आबादी घरों में कैद है। न्यूयार्क “सिटी ऑफ कोरोना वायरस” बन चुका है। शिकागो, वाशिंगटन, लास बेगास सभी बेहाल हैं। अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे अधिक संक्रमित देश बन गया है। 85 हजार से अधिक लोगों में इसका संक्रमण पाया गया है। इटली में भी 80 हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 8 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में तो सेना में भी संक्रमण फैल गया है। इटली में अब तक 8165 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में 4089 लोग दम तोड़ चुके हैं। फ्रांस में इस वायरस ने 24 घंटे में 365 लोगों की जान ले ली।
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 700 से ऊपर पहुंच चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 724 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 640 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि 66 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक 17 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।
साऊथ अफ्रीका में कोराना वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है। यहां संक्रमितों का आंकडा 1000 पहुंच चुका है। हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने देश में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए दो सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के जून या जुलाई तक देश में चरम पर पहुंचने की उम्मीद है।
सबसे अजीबोगरीब हालत पाकिस्तान की है। कोरोना वामरस ने आम लोगों के साथ ही फौजियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। जब दुनिया के सारे देश अपनी सीमाएं सील कर रहे हैं, ऐसे दौर में इस महामारी से निपटने के लिए मदद की उम्मीद में उसने उस चीन से लगी अपनी सीमा एक दिन के लिए खोल दी है जहां से ये जानलेवा वायरस सारी दुनिया में फैला। गौरतलब है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,235 तक पहुंच चुकी है जिनमें ले 9 लोगों की जान जा चुकी है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…