Breaking News

पूरी दुनिया में कोहराम, जानिये कितनी हो चुकी है कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या

नई दिल्ली। “अदृश्य दुश्मन” कोरोना वायरस ने किसी को नहीं छोड़ा। अमेरिका, इटली, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, इंग्लैंड, ईरान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल से लेकर ब्राजील तक कोहराम मचा हुआ है। महाशक्तियों का गुरूर जमीन सूंघ रहा है, मानवता कराह रही है। गुरुवार को रात ढलते-ढलते दुनिया में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या पांच लाख को पार कर गई।

दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक और सामरिक शक्ति अमेरिका की एक तिहाई से ज्यादा आबादी घरों में कैद है। न्यूयार्क सिटी ऑफ कोरोना वायरस बन चुका है। शिकागो, वाशिंगटन, लास बेगास सभी बेहाल हैं। अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे अधिक संक्रमित देश बन गया है। 85 हजार से अधिक लोगों में इसका संक्रमण पाया गया है। इटली में भी 80 हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 8 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में तो सेना में भी संक्रमण फैल गया है। इटली में अब तक 8165 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में 4089 लोग दम तोड़ चुके हैं। फ्रांस में इस वायरस ने 24 घंटे में 365 लोगों की जान ले ली।

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 700 से ऊपर पहुंच चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 724 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 640 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि 66 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक 17 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।

साऊथ अफ्रीका में कोराना वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है। यहां संक्रमितों का आंकडा 1000 पहुंच चुका है। हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने देश में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए दो सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के जून या जुलाई तक देश में चरम पर पहुंचने की उम्मीद है।

सबसे अजीबोगरीब हालत पाकिस्तान की है। कोरोना वामरस ने आम लोगों के साथ ही फौजियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। जब दुनिया के सारे देश अपनी सीमाएं सील कर रहे हैं, ऐसे दौर में इस महामारी से निपटने के लिए मदद की उम्मीद में उसने उस चीन से लगी अपनी सीमा एक दिन के लिए खोल दी है जहां से ये जानलेवा वायरस सारी दुनिया में फैला। गौरतलब है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,235 तक पहुंच चुकी है जिनमें ले 9 लोगों की जान जा चुकी है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago