श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की फिजा बदलने लगी है। धारा 370 और अनुच्छेद 35ए हटाए जाने के बाद शुक्रवार को पहली बार स्कूल-कॉलेज खुले, दुकानें खुलने लगी हैं,  लोग जुमे की नमाज के लिए मस्जिद गए और बच्चों ने सड़कों पर मस्ती की। ये खुशनमा तस्वीरें उम्मीद जगा रही हैं कि लोग अब खुशनुमा जिंदगी की ओर लौट रहे हैं और हालात जल्द ही सामान्य होने लगेंगे।

प्रसार भारती और दूरदर्शन की ओर से शेयर की गई यह तस्‍वीर कश्‍मीर की है। इसमें दिख रहा है कि कश्‍मीर का बच्‍चा सुरक्षा में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की महिला जवान से हाथ मिलाकर दोस्‍ती कर रहा है। यह तस्‍वीर पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (फोटो twitter)
यह तस्‍वीर शुक्रवार सुबह की श्रीनगर की है। इसे देखकर हर कोई यही कहेगा कि कश्मीर घाटी में तनाव नाम की कोई चीज नहीं है। अब हर व्‍यक्ति घर से निकलकर अपने रोजमर्रा के काम कर रहा है। सड़कों रौनक लौट रही है। (फोटो ANI)
यह तस्‍वीर जम्‍मू-कश्‍मीर की ही है। इसे ट्विटर पर मोजेस दिनाकरन ने शेयर किया है जो सीआरपीएफ में तैनात हैं। यह इस तस्‍वीर में पुलिस को देखकर बच्‍चा हंस रहा है। उसकी मुस्‍कान मनमोहक है। (फोटो twitter)
error: Content is protected !!