31 दिसंबर  2018 से पहले ये काम नहीं निपटाने पर आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जिसमें जुर्माना भरना भी शामिल है।

नई दिल्ली। यह साल (2018) खत्म होने को है। आज बुधवार के बाद केवल पांच दिन बाकी बचे हैं। ऐसे में आपके लिए यह जरूरी है कि कुछ वित्तीय कामकाज अवश्य निपटा लें, अन्यथा भारी आर्थिक हानि हो सकती है। इसलिए सुस्ती छोड़िये, अपनी प्रथामिकता तय कीजिए और इन कामों को सबसे पहले निपटाइए।   

बदलवा लीजिए पुरानी चेक बुक

आप नॉन-सीटीसी कंप्लेंट चेक का इस्तेमाल अगले महीने से नहीं कर पाएंगे। एक जनवरी, 2019 से देश का कोई भी बैंक ऐसे चेक को क्लियर नहीं करेगा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई। ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस के जरिए बताया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने करीब तीन महीने पहले बैंकों को निर्देश दिया था कि एक जनवरी 2019 से नॉन-सीटीएस चेक बुक का प्रयोग पूरी तरह से बंद कर दें। नॉन-सीटीएस चेक  31 दिसंबर 2018 के बाद से मान्य नहीं होंगे।

बैंक खाते से जुड़वाइए अपना मोबाइल फोन नंबर

अगर आपने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की नेट बैंकिंग सेवा ले रखी है तो इसे आगे जारी रखने के लिए आपको हर हाल में 31 दिसंबर से पहले अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़वाना होगा। ऐसा न करने पर एक जनवरी से आपकी नेट बैंकिंग सेवा रोकी जा सकती है।


हर हाल में भर लीजिए इन्कम टैक्स रिटर्न (आइटीआर)

अगर वित्त वर्ष 2017-18 का आईटीआर भरने में आप चूक गए हैं तो इसे हर हाल में 31 दिसंबर तक भर लीजिए। हालांकि 31 दिसंबर से पहले आईटीआर भरने पर भी आपको पांच हजार रुपये का जुर्माना देना होगा क्योंकि इसके भरे जाने की डेडलाइन (31 अगस्त 2018) खत्म हो चुकी है। लेकिन, अगर आप इस डेडलाइन में भी चूक कर जाते हैं और एक जनवरी से 31 मार्च 2019 तक भरते हैं तो जुर्माना के तौर पर आपको 10 हजार रुपये भरने पड़ेंगे। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप 31 मार्च 2019 तक भी रिटर्न फाइल नहीं करते हैं तो आपको वित्तीय वर्ष 2017-18 की रिटर्न फाइल करने का कोई भी मौका नहीं मिलेगा।

                                                
बदलवा लीजिए अपना क्रेडिट और डेबिट कार्ड

किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए आपको अपने पुराने डेबिट (एटीएम) और क्रेडिट कार्ड को हर हाल में 31 दिसंबर 2018 से पहले  बदलवाना होगा। यानी अगर आपके पास मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो इसे हर हाल में बदलवाकर ईएमवी चिप वाला कार्ड लेना होगा। दरअसल, मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड एक जनवरी से काम करना बंद कर देंगे।

एसबीआइ की बड़ी एप से निकलवा लीजिए रुपये

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी बडी एप को एक दिसंबर से बंद कर दिया था। हालांकि अब भी जिन लोगों के रुपये बड़ी एप में पड़े हैं तो उन्हें बैंक की ओर से ये रुपये निकालने का मौका 31 दिसंबर तक दिया गया है। बैंक बड़ी एप के विकल्प के रुप में योनो एप को लॉन्च कर चुका है।

error: Content is protected !!