नई दिल्ली। (List of martyred soldiers for the country in Galvan Valley) पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा  (LAC) पर सोमवार की रात चीनी सैनिकों के साथ हुए टकराव में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे। सेना ने मंगलवार को शुरू में कहा था कि एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद हुए हैं। लेकिन, देर शाम जारी बयान में कहा गया कि 17 अन्य सैनिक जो अत्यधिक ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान में गतिरोध के स्थान पर ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्होंने भी दम तोड़ दिया है। इससे शहीद हुए सैनिकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इसके बाद सरकारी सूत्रों ने कहा है कि चीनी पक्ष के सैनिक भी “उसी अनुपात में” हताहत हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने मंगलवार को एक बार फिर बताया है कि इस घटना में 40 से ज्यादा चीनी सैनिक मारे गए हैं।

सरकार ने उन सभी जवानों की सूची जारी कर दी हैं जो गलवान में मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं-

1-कर्नल बी. संतोष बाबू, हैदरबाद

2-सूबेदार एन. सोरेन, मयुरभंज

3-सुबेदार मनदीप सिंह, पटियाला

4-हवलदार के. पलानी, मदुरै

5-हवलदार सुनील कुमार, पटना

6-हवलदार बिपुल रॉय, मेरठ

7-सूबेदार सतनाम सिंह, गुरदासपुर

8-दीपक कुमार, रेवा

9-सिपाही कुंदन कुमार ओझा, साहिबगंज

10-सिपाही राजेश कुमार, बीरंघम

11-सिपाही गणेश राम, कांकेड़

12-सिपाही चंद्रकांत प्रधान, कंधमाल

13-सिपाही अंकुश, हमीरपुर

14-सिपाही गुरबिंदर, संगरूर

15-सिपाही गुरतेज सिंह, मनसा

16-सिपाही चंदन कुमार, भोजपुर

17-सिपाही अमन कुमार, समस्तीपुर

18-सिपाही अंकुश, हमीरपुर

19-सिपाही जयकिशोर सिंह, वैशाली

20-सिपाही गणेश हंसदा, पूर्वी सिंहभूम

error: Content is protected !!