इंडिगो ने तीन दिन की योजना के अंतर्गत घरेलू और अंतरराषट्रीय यात्रा पर बेहद कम कीमत पर टिकट बिक्री का यह ऑफर दिया है।

नई दिल्ली। जहां जेट एयरवेज घाटे के चलते अपने विमानों को खड़ा करती जा रही हैं, वहीं इंडिगो ने विमान यात्रियों को धमाकेदार ऑफर दिया है। ये ऑफर तीन दिन की बिक्री योजना के तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर दिया गया है। ऑफर के तहत घरेलू यात्रा पर शुरुआती किराया 899 रुपये जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर 3,399 रुपये है। साथ ही इंडिगो ने अमेरिकन एक्सप्रेस, आरबीएल और डीबीएस कार्ड से भुगतान करने पर 20 प्रतिशत कैशबैक का भी ऑफर रखा है।

इस ऑफर के तहत 11 फरवरी से 13 फरवरी के बीच टिकट बुक कराया जा सकता है। बुक किए गए टिकट पर यात्रा की तारीख 26 फरवरी से 29 सितंबर 2019 तक है। यह ऑफर केवल नॉन स्टॉप फ्लाइट पर मान्य है। साथ ही इस ऑफर को किसी अन्य स्कीम और प्रमोशन के साथ नहीं जोड़ा जाएगा।

इंडिगो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, चेन्नई से बेंगलुरु के टिकट की कीमत 999 रुपये, चेन्नई से भुवनेश्वर की 2099 रुपये और चेन्नई से कोलंबो की कीमत 3,699 रुपये है। इसी तरह इस ऑफर के तहत दिल्ली से जयपुर रूट पर टिकट की कीमत 1,299 रुपये जबकि दिल्ली से बेंगलुरु के टिकट की कीमत 2,699 रुपये है। 

error: Content is protected !!