Breaking News

प्रमुख मुस्लिम संगठनों की बैठक में कश्मीरी युवाओं से की गई यह अपील

नई दिल्ली। देश की वर्तमान स्थिति पर विचार करने के हुई यहां हुई प्रमुख मुस्लिम संस्थाओं/संगठनों और नेताओं की बैठक में कश्मीर के नौजवानों से अपील की गई कि वे विरोधी शक्तियों, शत्रुओं और गैर जिम्मेदार (भ्रमित करने वाले) मीडिया के बहकावे में आकर सोशल मीडिया पर आधारहीन समाचारों और अफवाहों को प्रकाशित करने में भाग न लें क्योंकि ऐसा व्यवहार न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके परिवार और उनकी पूरी कम्युनिटी (समाज) के लिए हानिकारक है।

जमीयत उलेमा ए हिंद के मुख्य कार्यालय में हुई इस बैठक में कश्मीर के संबंध में चर्चा और विचार-विमर्श हुआ, कई प्रस्ताव भी पास किए गए।

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के तरीके पर सवाल उठाते हुए पर देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने कहा, “संवैधानिक उद्देश्यों को नजरअंदाज करके न तो सुख-शांति स्थापित की जा सकती है और न ही जबरदस्ती वफादारी खरीदी जा सकती है।”

बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया है, “हमें कश्मीरी जनता के मूलभूत अधिकारों का समर्थन करना चाहिए और वहां शांति व्यवस्था की स्थापना और सामान्य जनजीवन की बहाली पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहिए।” बयान में केंद्र सरकार से कश्मीर में कर्फ्यू की समाप्ति, संचार व्यवस्था पर प्रतिबंध को हटाने, स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने और शैक्षिक संस्थानों को तुरंत खुलने की मांग की गई है।

संयुक्त बयान में कहा गया है, “धारा 370 को जम्मू-कश्मीर में संवैधानिक तरीके से लागू किया गया था और उसे संवैधानिक तरीके से ही हटाया जा सकता है। फिलहाल जो तरीका अपनाया गया उस पर अहम सवाल उठाए गए हैं और विरोध भी प्रकट किया गया है। मामला इस समय सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। हमें शीर्ष अदालत पर विश्वास करना चाहिए और उसके निर्णय के अनुसार कदम उठाने चाहिए।”

बयान में कहा गया है, “देश की एकता और अखंडता प्रत्येक नागरिक का प्रथम कर्तव्य है। किसी भी सूरत में इससे समझौता नहीं किया जा सकता। संविधान में समानता, सबके साथ न्याय और मानव अधिकारों का उद्देश्य भी देश की एकता अखंडता की सुरक्षा है। संवैधानिक उद्देश्यों को नजरअंदाज करके हम देश में न तो सुख-शांति स्थापित कर सकते हैं और न ही जबरदस्ती वफादारी खरीद सकते हैं।”

बैठक में मौलाना कारी सैयद मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी, अध्यक्ष जमीअत उलमा ए हिंद, सआदतुल्लाह हुसैनी, अमीर जमात इस्लामी हिंद, मौलाना असगर अली इमाम महदी सल्फी अमीर जमीअत अहले हदीस हिंद, मौलाना महमूद असअद मदनी, महासचिव जमीयत उलेमा ए हिंद, डॉक्टर ज़फर महमूद चेयरमैन ऑल इंडिया ज़कात फाउंडेशन, डॉक्टर ज़फरुल इस्लाम खां चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली, मौलाना तनवीर हाशमी अध्यक्ष जमाते अहले सुन्नत कर्नाटक, मुज्तबा फारुख महासचिव ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस मशावरत, कमाल फारुकी सदस्य ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, एम जे खां चेयरमैन इंडिया काउंसिल ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर, एडवोकेट शकील अहमद सैयद, मौलाना नियाज़ अहमद फारुकी एडवोकेट, मौलाना शब्बीर नदवी मोहतमिम मदरसा इस्लाहुल बनात बेंगलुरु, मौलाना मुईजुददीन अहमद, मौलाना अब्दुल हमीद नोमानी और मौलाना हकीमुद्दीन शामिल हुए।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

10 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

12 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago