नई दिल्ली। पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के राज्यपाल के पूर्व सलाहकार के. विजय कुमार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है। विजय कुमार कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद चर्चा में आए थे। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से तीन दिसम्बर को 67 वर्षीय कुमार की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया जिसके मुताबिक वह एक वर्ष तक इस पद पर रहेंगे।
आधिकारिक आदेश में कहा गया कि 1975 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी के. विजय कुमार केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और वामपंथ कट्टरवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित राज्यों के बारे में मंत्रालय को सुरक्षा संबंधी मामलों पर सलाह देंगे। गौरतलब है कि कश्मीर से आतंकवाद तथा झारखंड, आंध्र प्रदेश आदि से नक्सलवाद का सफाया करना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एजेंडे में सर्वोच्च प्रथामिकता पर हैं, इस कारण विजय कुमार की नियुक्त को अहम माना रहा है। विजय कुमार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक और हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक रहे चुके है। तमिलनाडु पुलिस के विशेष कार्यबल के प्रमुख के रूप में वह सबसे अधिक चर्चा में रहे। इसी कार्यबल ने 2004 में उनके नेतृत्व में वीरप्पन को मारा गिराया था। सीआरपीएफ के डीजी पद से 2012 में सेवानिवृत्त होने के बाद कुमार को गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार (एलडब्ल्यूई) नियुक्त किया गया था। उस समय राजनाथ सिंह गृह मंत्री थे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…