भुवनेश्वर। कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए जिन उपायों को सबसे जरूरी बताया गया है, उनमें दो गज की दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, आइसोलेशन और क्वारंटाइम करना/होना शामिल हैं। लेकिन, देखा गया है कि तमाम लोग इन उपायों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जबकि कोरोना वायरस की अब तक की दवा नहीं बन पाने की वजह से इन उपायों का पालन करना अपने लिए, अपने परिवार के लिए, समाज के लिए और देश के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे में आइसोलेशन और क्वारंटीन के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए ओडिशा सरकार ने रुपये देने की योजना शुरू की है। इस योजना के अनुसार, 29 जून से ओडिशा के जजपुर में जो भी व्यक्ति आइसोलेशन का पूरा समय बिताएगा, उसे राज्य सरकार की ओर से 2000 रुपये दिए जाएंगे। पहले ही दिन 144 लोगों के खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए गए।

 इस योजना का मकसद बताते हुए जजपुर के जिलाधिकारी रंजन कुमार दास ने सोमवार को कहा, “जरूरी क्वारंटीन के लिए लोगों के सामने आने और खुद रजिस्ट्रेशन कराने के लिए राज्य सरकार ने इन्सेन्टिव की घोषणा की है। उन्हें इसमें कोई नुकसान नहीं है क्योंकि क्वारटीन पीरियड में वे कोई भी काम नहीं कर सकते हैं।”

error: Content is protected !!