cm yogi adityanath

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुरुवार देर रात बम से हमला करने की धमकी दी गई। यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर गुरुवार देर रात दी गई इस धमकी की जानकारी मिलते ही कंट्रोल रूम से तुरंत इसकी सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी। इससे पुलिस और प्रशासन में ह़ड़कंप मच गया। पुलिस ने धमकी देने वाले के नंबर की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस संबंध में गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

इंस्पेक्टर धीरज कुमार की ओर से दर्ज एफआईआर के अनुसार, यूपी 112 के सोशल मीडिया डेस्क के व्हाटसएप नंबर 7570000100 पर मोबाइल नंबर 8828453350 से  गुरुवार रात 12:32 बजे धमकी भरा मैसज आया। इस मैसेज में लिखा था, “मैं योगी आदित्यनाथ को बम से हमला कर जान से मार दूंगा…।” धमकी देने वाले ने योगी आदित्यनाथ को एक विशेष समुदाय के लिए खतरा बताते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी है।

 लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि धमकी देने वाले के बारे में काफी जानकारी पुलिस को मिल गई है। ट्रू कॉलर पर इस नंबर को चेक करने पर लिखा आता है, “Hi Guy… Just Abusing….”।

error: Content is protected !!