नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी समेत देश में आतंकवादी हिंसा की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खूंखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। वजीराबाद में गुरुवार को सुबह हुई मुठभेड़ के तीनों को पकड़ा गया। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। तीनों से पूछताछ के बाद स्पेशल सेल दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।  

नोटः दिल्ली पुलिस आज शाम प्रेस कांफ्रेंस में इसकी पूरी जानकारी देगी।

error: Content is protected !!