Lucknow Metro:मुख्यमंत्री योगी और राजनाथ सिंह ने किया शुभारंभ, कल से आप भी कर सकेंगे सफर,जानिए क्या है इसमें खास

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में 5 सितम्बर मंगलवार को लखनऊ मेट्रो की शुरुआत हो चुकी है।मेट्रो की शुरुआत लखनऊ के सांसद और गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्टनगर स्टेशन पर इसका उद्घाटन किया।

लोकार्पण के बाद लखनऊ के सांसद और गृहमंत्री, सीएम और उनकी कैबिनेट के तमाम मंत्रियों ने मेट्रो में यात्रा की।

लखनऊ मेट्रो 6 सितंबर से आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी।यह लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक रोजाना चलेगी। बेहद नई तकनीक से भरपूर इस मेट्रो सर्विस में कई खूबियां हैं।दूसरे मेट्रो की तुलना में लखनऊ मेट्रो को काफी एडवांस माना जा रहा है।इसमे कई ऐसे फीचर्स हैं, जो देश के दूसरे मेट्रो में नहीं हैं। लखनऊ मेट्रो कॉर्पोरेशन के मैनिजिंग डायरेक्टर कुमार केशव ने बताया कि अत्याधुनिक सुरक्षा मानकों और सुविधाओं से लैस लखनऊ मेट्रो कोच्चि मेट्रो से भी कहीं आगे है।

जानिए लखनऊ मेंट्रो में क्‍या क्‍या खूबियां हैं:
1. लखनऊ मेट्रो ट्रेन सभी स्टेशनों पर खुद-ब-खुद रुकेगी।

2. मेट्रो के पहियों से बिजली भी पैदा की जाएगी।

3. मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों पर कंट्रोल रूम से निगरानी की जा सकेगी।

4. किसी भी इमरजेंसी में मेट्रो पर कंट्रोल रूम से ही ब्रेक लगाया जा सकेगा।

5. मेट्रो के एंट्री गेट तीन फीट तक के बच्चों के लिए फ्री में खुलेंगे।

6. किसी इमरजेंसी में क्रू-केबिन का दरवाजा सीधे ट्रैक पर खुल सकेगा।

7. कोच में लगी एलईडी रोशनी बाहर के हिसाब से कम ज्यादा खुद-ब-खुद होती रहेगी।

8. यात्री इमरजेंसी के हालात में सीधे ट्रेन ऑपरेटर से बात कर सकेंगे।

9. स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाएं बेहतरीन हैं, फ्री वाई-फाई के साथ स्टेशन ग्रीन टॉयलेट से लैस हैं।

10. इस मेट्रो में सुरक्षा सिस्टम भी सबसे आधुनिक है, ट्रेन काफी तेजी से रफ्तार पकड़ती है और उतनी ही तेजी से ये रोकी भी जा सकती है।

80 किमी की रफ्तार से दौड़ने की क्षमता

लखनऊ मेट्रो ट्रैक पर 80 किमी की रफ्तार से दौड़ सकती है, पर अभी इसे इतनी स्पीड से चलाया नहीं जाएगा। पहले फेज में ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक मेट्रो चलाने की जो तैयारी है उसमें इसकी स्पीड 40 से 45 किमी प्रतिघंटा रहेगी।इस रूट में आठ स्टेशन आएंगे, जिन पर रुकते हुए ट्रेन ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक करीब 8.5 किमी का सफर 15-17 मिनट में तय करेगी। ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक कुल आठ स्टेशन हैं और पूरा रूट 8.5 किमी का है। हर स्टेशन पर ट्रेन 30 से 40 सेकेंड रुकेगी।जिन स्टेशन पर अधिक लोड होगा, वहां 40 सेंकेड का स्टॉपेज होगा, वरना सामान्य तौर 30 सेकेंड ही ट्रेन रुकेगी।

चारबाग स्टेशन पर 65 सीसीटीवी कैमरे

सुरक्षा के लिये चारबाग स्टेशन पर 65 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अन्य स्टेशनों पर 45 से 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मेट्रो यूजर्स के लिए स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा रहेगी।इसके लिए प्रवेश द्वार पर मशीनें लगा दी गई हैं, जिसके पास गो-स्मार्ट मेट्रो कार्ड होंगे, वे इस मशीन पर कार्ड स्वैप कर मोबाइल व लैपटॉप पर फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल मेट्रो परिसर के अंदर कर सकेंगे।

लखनऊ में मेट्रो के चार रूट

लखनऊ मेट्रो रोजाना सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. 8 किलोमीटर की दूरी में कुल 8 स्टेशन हैं. इसका एवरेज हर एक किलोमीटर पर एक मेट्रो स्टेशन है। टांसपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टैंड, मवैया, दुर्गापुरी और चारबाग स्टेशन शामिल हैं।लखनऊ में मेट्रो के चार रूट तैयार हो रहे हैं।

पहला रूट- अमौसी से कुर्सी रोड

दूसरा रूट- बड़ा इमामबाड़ा से सुल्तानपुर रोड

तीसरा रूट- पीजीआई से राजाजीपुरम

चौथा रूट- हजरतगंज से फैजाबाद रोड तक मेट्रो को जोड़ा जाएगा

bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

14 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

15 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

20 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

1 day ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago