नई दिल्ली। जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने युवाओं को सेना में तीन साल तक सेवा (टूर ऑफ ड्यूटी/ Tour of duty) देने संबंधी प्रस्ताव का समर्थन किया है। इतना ही नहीं महिंद्रा ने भारतीय सेना को ईमेल भेज कर कहा है कि यदि ऐसा किया जाता है तो सेना में तीन साल तक Tour of duty करके आने वाले युवाओं को उनके समूह में नौकरी देने में तरजीह दी जाएगी।
ईमेल में महिंद्रा ने लिखा है, “हाल ही में मुझे पता चला है कि भारतीय सेना Tour of duty संबंधी नये प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इसके तहत युवाओं, फिट नागरिकों को स्वैच्छिक आधार पर सेना के साथ बतौर जवान या अधिकारी के तौर पर जुड़कर ऑपरेशनल एक्सपिरियंस (संचालन अनुभव) लेने का मौका मिलेगा।”
महिंद्रा ने आगे लिखा है, “मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि Tour of duty के तौर पर सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जब वे कार्यस्थल पर आएंगे तो यह काफी फायदेमंद साबित होगा। भारतीय सेना में चयन और प्रशिक्षण के सख्त मानकों के मद्देनजर सैन्य प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को महिंद्रा समूह नौकरी देने पर विचार करेगा।”
दरअसल, नागरिकों में देश सेवा की भावना बढ़ाने और आम लोगों को भारतीय सेना से जोड़ने के लिए Tour of duty का प्रस्ताव लाने पर विचार किया जा रहा है। यदि यह प्रस्ताव पारित हो जाता है तो ये देश के इतिहास में एक बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा। इसके तहत युवाओं को तीन साल के लिए देश सेवा का मौका दिया जाएगा जिससे सेना को अरबों रुपये की बचत होगी जिसका उपयोग सेना का आधुनिकीकरण पर किया जा सकेगा।
फिलहाल इस प्रस्ताव पर शीर्ष सैन्य अधिकारियों के बीच मंथन चल रहा है। सैन्य प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कुछ जिन पहले कहा था, “यदि इसे मंजूरी मिलती है तो पहले चरण में टेस्ट प्रोजेक्ट के तौर पर 100 अधिकारियों व 1000 जवानों की भर्ती की जाएगी। शुरुआत में ट्रायल के आधार पर टूर ऑफ ड्यूटी के तहत 100 अफसरों और एक हजार जवानों को सेना में तीन साल के कार्यकाल के लिए रखने की योजना है।”
Tour of duty के जरिए इच्छुक युवाओं को सेना के रोमांच और कड़े अनुशासन का अनुभव करने का भी मौका मिलेगा और वापसी में दूसरे कैरियरों में अच्छे मौके भी। इसके जरिये भारतीय सेना देश के बेहतरीन प्रतिभा को अपने कुनबे में शामिल करना चाहती है। वर्तमान में शॉर्ट सर्विस कमिशन के जरिए सेना में शामिल होने वालों को कम से कम 10 साल नौकरी करनी होती है। सेना के शीर्ष अधिकारी शॉर्ट सर्विस कमिशन के प्रावधानों की भी समीक्षा कर रहे हैं जिससे कि इसे युवाओं के लिए ज्यादा आकर्षक बनाया जा सके।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…