नई दिल्ली। आने वाले दिनों में ट्रेन का सफर महंगा हो जाएगा। दरअसल, रेल टिकट 35 रुपये तक महंगा हो सकता है। इस बढ़ोत्तरी पर जल्द ही सरकार की मुहर लग सकती है।

सूत्रों ने बताया है कि स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए रेल यात्रियों को 10 रुपये से लेकर 35 रुपये तक अतिरिक्त किराये का भुगतान करना पड़ सकता है। इस प्रस्ताव को रेलवे अंतिम रूप दे रहा है, जिसे मंजूरी के लिए जल्द ही मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा जाएगा।

रेलवे ने पहले ही स्पष्ट किया था कि यूजर चार्ज केवल उन स्टेशनों से खरीदे जाने वाले टिकटों पर लिया जाएगा जिनका पुनर्विकास किया जा रहा है और जहां यात्रियों की संख्या अधिक होती है। रेलवे के अनुसार, देश भर में कुल 7 हजार स्टेशनों में से करीब 700 से 1000 स्टेशन इस श्रेणी में आते हैं। ऐसे स्टेशनों में  नई दिल्ली, बड़ौदा, गोरखपुर, कानपुर सेंट्रल, बरेली जंक्शन, इज्जतनगर, चेन्नई, लखनऊ जंक्शन, वारणसी जंक्शन, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, बंगलुरु, भोपाल, इंदौर, हावड़ा, सियालदह, गुवाहाटी आदि शामिल किए जा सकते हैं।

यूजर चार्ज सुविधाओँ के एवज में लगाया जाता है। फिलहाल, यह एयरपोर्ट पर लगता है। एयरपोर्ट पर लगने वाले इस चार्ज को एयर टिकट में जोड़ दिया जाता है। कहने का मतलब ये है कि एयर टिकट की जो कीमत आप देते हैं उसमें यूजर चार्ज शामिल होता है। 

error: Content is protected !!