मेरठ : मेरठ में एक अति संवेदनशील मामला सामने आया हैं। इस मामले में मेरठ के कारोबारी की बेटी को फेसबुक के माध्यम से पहले जाल में फसाया फिर अपहरण के बाद धर्म परिवर्तन और ब्रेन वॉश किया गया। इस काम को अंजाम देने के लिए पूरा गैंग काम कर रहा था। किशोरी का फर्जी आधार कार्ड बनवाया गया और निकाह की रस्म पूरी कराई गई।
इसी आधार पर कोर्ट मैरिज कराने का प्रयास किया जा रहा था। मेरठ से अपहरण के बाद देवबंद में धर्म परिवर्तन कराया गया और यहां से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 15 आरोपियों को चिन्हित किया है। पूरे मामले को अति संवेदनशील बताते हुए एक रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी है। शासन को भी रिपोर्ट गई है।
ब्रह्मपुरी निवासी कारोबारी की नाबालिग बेटी का चार मई को अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने छानबीन की तो खुलासा हुआ कि आमिर नामक युवक ने किशोरी से फेसबुक पर दोस्ती की, उसे प्रेम जाल में फंसाया और चार मई को लेकर फरार हो गया। युवती को लेकर वह देवबंद पहुंचा। यहां युवती का ब्रेन वॉश किया गया और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया। किशोरी को बताया गया कि अब उसे बुर्का पहनना है। किशोरी ने विरोध किया, लेकिन बार-बार उस पर दबाव बनाया और धर्म परिवर्तन कराकर सोनिया नाम दिया गया। इसी दौरान किशोरी का एक फर्जी आधार कार्ड भी बनाया गया।
इसके बाद किशोरी को लेकर आमिर मुंबई, बंगलुरू और कुछ अन्य जगहों पर घूमता रहा। इसके लिए देवबंद के ही लोगों ने आमिर को पैसा दिया था। मुंबई में भी कुछ लोगों ने आमिर की मदद की। पुलिस ने बाद में प्रयागराज के होटल से किशोरी को बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 15 आरोपियों को चिन्हित किया है, जो धर्म परिवर्तन कराने में शामिल थे।
इनमें से 11 को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। देवबंद के काजी शौकत और उसके दो साथियों को भी नामजद किया गया है और तलाश जारी है।
किशोरी की बरामदगी के बाद उसे पुलिस ने महिला थाने भेजा था। यहां से पुलिस ने बयान कराए और कोर्ट में पेश किया। मेडिकल के बाद कोर्ट के सामने भी बयान हुए। किशोरी को लेकर फिलहाल परिजनों ने परिवार के हवाले करने की मांग की है।
इनके खिलाफ हुआ मुकदमा, 11 आरोपी अरेस्ट
1.आमिर कुरैशी निवासी हरिनगर मेरठ
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…