डोनाल्‍ड ट्रंप ने खत्‍म की दो दशक पुरानी परंपरा, व्‍हाइट हाउस में नहीं मनाई गई ईद

नई दिल्‍ली। व्‍हाइट हाउस की दो दशक पुरानी परंपरा को ट्रंप प्रशासन ने खत्‍म कर दिया है।ऐसा पिछले 20 साल में पहली बार हुआ है जब व्‍हाइट हाउस में किसी इफ्तार या ईद समारोह आयोजित नहीं किया गया। इफ्तार और ईद समारोह का आयोजन पूर्व राट्रपति बिल क्लिंटन, जार्ज बुश और बराक ओबामा के कार्यकाल में होता रहा है।

शनिवार को एक प्रेस रिलीज के माध्‍यम से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईद मना रहे मुसलमानों को मुबारकबाद भेजी है।ट्रंप ने कल एक बयान में कहा कि अमेरिकी लोगों की ओर से मेलानिया और मैं मुसलमानों को अपनी मुबारकबाद भेजते हैं क्योंकि वे ईद अल-फित्र मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि छुट्टी का यह दिन हमें, करुणा, कृपा और सद्भावना के महत्व की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के मुसलमानों के साथ, अमेरिका इन मूल्यों का सम्मान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है। इससे पहले, उनके प्रशासन ने पवित्र महीने में व्हाइट हाउस में इफ्तार देने या ईद पर कार्यक्रम आयोजित करने की परंपरा को तोड़ दिया था।

वाशिंगटन पोस्‍ट में प्रकाशित खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस के कई पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि वे हर बार इफ्तार और ईद के लिए कई महीने पहले से तैयारियां शुरू कर देते थे। इस बार उन्‍हें यह उम्‍मीद नहीं थी कि ट्रंप प्रशासन इस परंपरा को खत्‍म कर देगा।
हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ने शनिवार को एक प्रेस रिलीज के माध्‍यम से ईद की बधाई दी है। इस मुद्दे पर टिप्पणी करने के लिए बार-बार अनुरोध करने पर भी व्हाइट हाउस अधिकारियों की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया था।

हालिया परंपरा से अलग जाने का फैसला

मई के अंत में ही अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा था कि विदेश मंत्रालय हालिया परंपरा से अलग जाएगा, और रमजान स्वागत समारोह का आयोजन नहीं करेगा, जो वह पिछले दो दशक से लगातार करता आ रहा है। शनिवार सुबह टिलरसन ने भी एक संक्षिप्त बयान जारी कर ‘ईद-उल-फितर मना रहे सभी मुस्लिमों को हार्दिक शुभकामनाएं’ दीं थी।

1805 में हुई थी शुरुआत

वाशिंगटन पोस्‍ट के मुताबिक राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन ने 1805 में व्‍हाइट हाउस में ईद मनाने की परंपरा की शुरुआत की थी। इसके बाद व्‍हाइट हाउस में इफ्तार की शुरुआत 1996 में राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने की। उनके बाद आए जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा ने भी इस परंपरा को जारी रखा था।

इससे पहले भी ट्रंप व्‍हाइट हाउस की पुरानी परंपरा को तोड़ चुके हैं।उन्‍होंने फरवरी 2017 में राष्‍ट्रपति बनने के बाद व्हाइट हाउस कॉरेस्पॉन्डेंट एसोसिएशन (WHCA) के डिनर में हिस्‍सा नहीं लिया था।ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि ‘मैं व्हाइट हाउस कॉरेस्‍पेंडेंट एसोसिएशन के डिनर में हिस्सा नहीं लूंगा, मैं सभी लोगों के अच्छे रहने के लिए दुआ करता हूं।’

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago