कोलंबो। श्रीलंका में गत रविवार को ईस्टर पर तीन में से दो होटलों में हुए आत्मघाती विस्फोटों को कोलंबों के एक बड़े मसाला व्यापारी के दो बेटों ने अंजाम दिया था। हालांकि जांच अधिकारियों ने इन 20 से 30 साल के बीच के दोनों मुस्लिम भाइयों के नाम उजागर नहीं किए हैं। इनमें से एक भाई ने सांगरी ला और दूसरे ने सिनामन ग्रैंड होटल में शनिवार को चेक-इन किया था। रविवार सुबह इन दोनों ने उस समय खुद को बम से उड़ा लिया जब लोग नाश्ते की कतार में खड़े थे। एक जांच अघिकारी ने बताया कि चौथे होटल में भी विस्फोट की योजना थी जो अंजाम तक नहीं पहुंच पाई।
अधिकारी ने बताया कि ये दोनों भाई नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के सदस्य थे ।श्रीलंका सरकार ने इन धमाकों के लिए इसी संगठन को जिम्मेदार ठहराया है, हालांकि मंगलवार को खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने श्रीलंका के इतिहास के इस सबसे बड़े आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी।
जांच अधिकारियों ने बताया कि एक भाई ने होटल में चेक-इन के लिए फर्जी पते का इस्तेमाल किया था जबकि दूसरे ने असली पता दिया था। इसके माध्यम से पुलिस जब उनके घर में तलाशी लेने पहुंची तो आत्मघाती हमलावरों में से एक की पत्नी ने दो बच्चों सहित खुद को उड़ा लिया। इस धमाके में तीन पुलिस कमांडो की भी मौत हो गई।
दोनों आत्मघाती हमलावरों के माता-पिता लापता
सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि आत्मघाती हमलावरों ने बहुत भारी बैग पीठ पर लाद रखे थे। जो सामान इन लोगों ने बैग में भर रखे थे वे स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए क्रूड डिवाइस जैसे लग रहे थे। हमले के बाद दोनों भाइयों के माता-पिता कहां है इसका पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस ने मसाला फैक्ट्री में काम करने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस बीच अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंवादियों ने एक अन्य होटल में भी आत्मघाती हमला करने की योजना बनाई थी। ईस्टर से एक दिन पहले ही एक हमलावर ने उस होटल में चेक-इन किया था लेकिन विस्फोट नहीं हुआ। अभी तक की जांच में यह पता नहीं चल सका है कि वह विस्फोट करने में नाकाम रहा या फिर किसी और कारण से विस्फोट करने का फैसला टाल दिया।
पुलिस को देख होटल कर्मचारी ने खुद को उड़ाया
सांगरी ला होटल में हुए धमाके के बाद होटल के एक अज्ञात कर्मचारी पर संदेह जताया गया था। पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने खुद को उड़ा लिया। इस धमाके में पास में खड़े दो लोगों की भी मौत हो गई।
अब तक 40 गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता रूवान गुणाशेखरा ने बताया कि श्रीलंका पुलिस ने पिछले 24 घंटे के दौरान 16 और गिरफ्तारियां की हैं जिससे अब तक गिरफ्तार किये गए संदिग्धों की कुल संख्या 40 हो गई है। गुणाशेखरा ने कहा, ”उनमें से 26 सीआईडी के पास हैं जबति तीन आतंकवाद जांच संभाग की गिरफ्त में हैं। उनमें से नौ को पहले ही हिरासत में भेज दिया गया है और दो कोलंबो के दक्षिण में एक थाने में हैं।”